Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में 'टेररग्राम' नेटवर्क आतंकी संगठन घोषित, संपत्ति भी जब्त होगी; जाते-जाते बाइडन का बड़ा एक्शन

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:33 AM (IST)

    अमेरिका ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है। उसने टेररग्राम नेटवर्क को आतंकवादी समूह घोषित कर दिया है। संगठन पर हिंसक श्वेत वर्चस्व को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। नेटवर्क का संचालन मुख्य रूप से टेलीग्राम सोशल मीडिया पर किया जाता है। दुनियाभर के कई देशों में हुए हमले में इस संगठन के शामिल होने का भी आरोप है।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन। ( फाइल फोटो )

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। अमेरिका ने सोमवार को एक दक्षिणपंथी ऑनलाइन नेटवर्क ''टेररग्राम'' को आतंकी संगठन घोषित करते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही, उस पर देश में श्वेत लोगों का वर्चस्व बढ़ाने के लिए हिंसक गतिविधियां बढ़ाने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने इस संगठन को और इसके तीन नेताओं को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। इस कार्रवाई से संगठन की किसी भी प्रकार की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है।

    टेलीग्राम पर संचालित है संगठन

    यह संगठन मुख्य रूप से टेलीग्राम सोशल मीडिया साइट पर अपनी गतिविधियां संचालित करता है। बयान में कहा गया है कि इस संगठन ने न केवल हमलों को बढ़ावा दिया, बल्कि हमलों के लिए मदद भी उपलब्ध कराया। इसमें वर्ष 2022 में स्लोवाकिया में एक बार के बाहर गोलीबारी, 2024 में न्यू जर्सी में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर योजनाबद्ध हमला और अगस्त में तुर्की में एक मस्जिद में चाकू से हमला शामिल है।

    हमले में हर तरह की मदद करता है संगठन

    विदेश मंत्रायल ने कहा, ''यह संगठन हिंसक श्वेत वर्चस्ववाद को बढ़ावा देता है, कथित विरोधियों पर हमले करवाना चाहता है और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे एवं सरकारी अधिकारियों सहित हमलों के लिए हर प्रकार की मदद प्रदान करता है।''

    अमेरिका विदेश विभाग के मुताबिक अमेरिका में मौजूद समूह की सभी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। कोई भी अमेरिकी इससे लेन-देन नहीं कर पाएंगा। संगठन के जिन तीन नेताओं को वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है, वह मौजूदा समय में ब्राजील, क्रोएशिया और दक्षिण अफ्रीका में स्थित थे।

    नस्लीय युद्ध भड़काने की कोशिश

    सितंबर में अमेरिकी अभियोजकों ने समूह के दो नेताओं के खिलाफ आपराधिक आरोपों का खुलासा किया। इसमें कहा गया कि उन्होंने नस्लीय युद्ध को भड़काने के उद्देश्य से अश्वेत, यहूदी और अप्रवासियों पर हमले करने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल किया। ब्रिटेन ने भी अप्रैल में कहा था कि वह टेररग्राम कलेक्टिव को आतंकवादी संगठन के तौर पर प्रतिबंधित करेगा।

    जाते-जाते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने श्वेत वर्चस्व के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। इससे पहले 2021 में बाइडन ने घरेलू आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पहली अमेरिकी राष्ट्रीय रणनीति शुरू की थी।

    यह भी पढ़ें: चीन ने ड्रोन क्षमता से लैस नया युद्धपोत किया लॉन्च, मानवरहित युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने में जुटा ड्रैगन


    यह भी पढ़ें:  चीन की सीमा पर तैनात सैनिकों की संख्या नहीं होगी कम, सेना प्रमुख ने बताई वजह