Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइंस फिक्शन मूवीज में दिखाई देने वाली दुनिया अब कुछ ऐसे बनेगी हकीकत

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jan 2018 04:16 PM (IST)

    वैज्ञानिक तैयार कर रहे हैं ऐसा आधुनिक रोबोट जिसकी जैविक प्रणालियां मानव जैसी होंगी, खास मांसपेशियों को विकसित करने में मिली सफलता

    साइंस फिक्शन मूवीज में दिखाई देने वाली दुनिया अब कुछ ऐसे बनेगी हकीकत

    वाशिंगटन (प्रेट्र)। आपने हॉलीवुड और बॉलीवुड की वे साइंस फिक्शन फिल्में तो देखी ही होंगी, जिनमें रोबोट घायल हो जाए तो स्वयं को खुद ठीक कर लेता है। लड़ाई के दौरान उसका जो अंग जल जाता है वहां अपने आप नई त्वचा आ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वैज्ञानिक इन कल्पनाओं को वास्तविकता के धरातल पर लाने के करीब पहुंच चुके हैं। वे अगली पीढ़ी का ऐसा आधुनिक रोबोट तैयार कर रहे हैं, जो मुलायम पदार्थों से बना होगा और उसकी जैविक प्रणाली काफी हद तक इंसानों जैसी होगी। जिस तरह इंसानों को चोट लगने पर उसकी कोशिकाएं स्वयं को ठीक करने लगती हैं ठीक वैसी ही प्रक्रिया भविष्य के रोबोट में भी होगी। 

    दरअसल, अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कोलाराडो के शोधकर्ताओं ने ऐसी आर्टिफिशल मांसपेशियां विकसित कर ली हैं, जिनमें स्वयं ठीक होने की क्षमता है। किसी भी तरह की खराबी होने पर ये मांसपेशियां अपने आप उसे ठीक कर लेती हैं और वो भी कई गुना तेजी से।

    ये होगी खासियत

    साइंस रोबोटिक्स नामक जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, कोलाराडो यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के क्रिस्टोफ केप्लिंगर के मुताबिक, मशीन के ढांचे वाले कठोर रोबोट को थोड़ा नाजुक बनाने की कोशिश की गई है। इंसानों की तरह रोबोट में लगने वाली ये मांसपेशियां न सिर्फ उनकी चोट या खराबी को अपने आप ठीक कर देंगी, बल्कि इससे रोबोट, नाजुक चीजें को बिना नुकसान पहुंचाए उठा भी पाएंगे।

    इस तरह तैयार कीं मांसपेशियां 

    शोधकर्ताओं ने इन मांसपेशियों को बनाने के लिए तीन अलग-अलग तकनीक बनाईं। इन सभी तकनीकों में विद्युत क्षमता वाले एक तरल पदार्थ का प्रयोग किया गया। इस तरल पदार्थ को अलग-अलग तरीके से पैकेट में पैक करके एक-दूसरे के साथ लगाया गया। जैसे ही रोबोट में कोई इलेक्ट्रिकल खराबी आती है तो ये पैकेट फट जाते हैं और उनके अंदर का तरल पदार्थ बेहद तेजी से खराबी को ठीक देता है।

    शक्तिशाली और तेज तर्रार होगा 

    केप्लिंगर के मुताबिक, इस रोबोट को इस तरह तैयार किया जा रहा है, जिससे न केवल इसकी मांसपेशियां बेहद आधुनिक होंगी, बल्कि इसमें ऑक्टोपस की भुजाओं जैसी प्रतिक्रिया की क्षमता होगी। इसके अलावा ये रोबोट हमिंगबर्ड की तरह फुर्तीला और हाथी की तरह शक्तिशाली होगा।

    यह भी पढ़ें: रोबोट करेंगे सेटेलाइट्स की मरम्मत और दुश्मनों का खात्मा

    यह भी पढ़ें: अब ज्यादा समय तक रहेंगे युवा, बस दिन में 30 मिनट करें ये काम

    comedy show banner
    comedy show banner