Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US पहुंचे जयशंकर-पीयूष गोयल, टैरिफ और ट्रेड डील को लेकर बनेगी बात? मार्को रुबियो से आज करेंगे मुलाकात

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    विदेश मंत्री एस जयशंकर और पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा महत्वपूर्ण है। जयशंकर अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से मिलेंगे जहाँ भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर चर्चा होगी। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर बात कर सकते हैं। पीयूष गोयल भी अमेरिकी समकक्षों से मिलकर व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का प्रयास करेंगे। इस साल दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की यह तीसरी मुलाकात है।

    Hero Image
    एसजयशंकर आज करेंगे मार्को रुबियो से मुलाकात। (फाइल फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। उनके साथ पीयूष गोयल भी अमेरिका पहुंचे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के बाद पहली बार जयशंकर की ये अमेरिका यात्रा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अमेरिका में अपने समकक्ष मार्को रुबियो से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की ये मुलाकात भारतीय समयानुसार 11 बजे होनी है।

    बेहद अहम है ये मुलाकात

    दोनों के बीच ये मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है, जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। संभावना है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों और व्यापार से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है।

    पीयूष गोयल भी करेंगे इन नेताओं से मुलाकात

    वहीं, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। जहां वाशिंगटन डीसी में वह अपने समकक्षों के साथ बातचीत करेंगे, जिससे व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके। पीयूष गोयल अपनी यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क में यूएसटीआर जेमिसन ग्रीर से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि इस साल अमेरिका और भारत के विदेश मंत्रियों की ये आमने-सामने की तीसरी मुलाकात है।

    यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने में फेल रहे ट्रंप, बोले- 'ये इतना आसान नहीं, मैं पुतिन से काफी निराश हूं'

    यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को वापस चाहते हैं ट्रंप, अमेरिका के लिए क्यों है इतना खास?