'इजरायल युद्ध के बाद अमेरिका को सौंप देगा गाजा', चौतरफा आलोचना के बाद ट्रंप के रुख में नरमी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि युद्ध समाप्त होने के बाद फलस्तीनी क्षेत्र को इजरायल द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका को सौंप दिया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा गाजा में अमेरिकी सैनिकों की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने एक दिन पहले कहा था कि अमेरिका युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और यहां से फलस्तीनियों को दूसरी जगह बसाकर इस क्षेत्र का विकास करेगा।

रॉयटर, वाशिंगटन। गाजा पट्टी पर कब्जे वाले बयान की दुनियाभर में आलोचना होने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख नरम पड़ गया है। उन्होंने अब इस क्षेत्र पर कब्जे की बात तो नहीं दोहराई लेकिन यह कहा है कि इजरायल युद्ध खत्म होने के बाद यह क्षेत्र अमेरिका को सौंप देगा। यहां पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की कोई जरूरत नहीं है।
पहले ट्रंप ने कही थी ये बात
ट्रंप ने एक दिन पहले कहा था कि अमेरिका युद्ध से तबाह गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और यहां से फलस्तीनियों को दूसरी जगह बसाकर इस क्षेत्र का विकास करेगा। उनके इस बयान की न केवल विरोधियों बल्कि अमेरिका के सहयोगियों ने भी आलोचना की।
पहले गाजा में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती से इनकार नहीं करने वाले ट्रंप ने गुरुवार को अपने ट्रूथ वेब प्लेटफार्म पर गाजा को लेकर अपनी योजना को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, 'लड़ाई खत्म होने के बाद इजरायल गाजा पट्टी अमेरिका को सौंप देगा। इससे पहले ही फलस्तीनी अधिक सुरक्षित, बेहतरीन समुदायों और नए व आधुनिक घरों में बसा दिए जाएंगे। अमेरिकी सैनिकों की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।'
क्षेत्र में स्थिरता लाने के लिए जरूरी कदम उठाएगा
इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका यात्रा पर आए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मंगलवार को संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था, 'अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और इसका विकास करेगा। क्षेत्र में स्थिरता लाने के लिए जरूरी कदम उठाएगा। बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह कुछ ऐसा होगा, जिस पर पूरा पश्चिम एशिया गर्व कर सकता है।'
उनके इस बयान पर अमेरिका के सहयोगी सऊदी अरब समेत कई देशों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भी इसकी आलोचना की और कहा कि किसी भी तरह के जातीय सफाए से बचना आवश्यक है और इजरायल-फलस्तीन विवाद के लिए द्वि-राष्ट्र समाधान की पुष्टि की गई है।
ट्रंप के बयान पर आई सफाई
ट्रंप के गाजा पर कब्जे वाले बयान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना होने पर अमेरिका की ओर से सफाई आई है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो और व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप ने केवल युद्ध प्रभावित गाजा पट्टी का पुनर्विकास सुनिश्चित करने के लिए यहां के लोगों को अस्थायी रूप से कहीं और स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।