Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों से पेशी पर साथ चलने को कहा, चार अप्रैल को न्यूयार्क के कोर्ट में होनी है पेशी

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 11:40 PM (IST)

    टैकोपिना ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप इससे गुस्सा हैं कि उन्हें राजनीतिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्हें न्यूयार्क के कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां से रिहा कर दिया जाएगा या हिरासत में भेज दिया जाएगा।

    Hero Image
    चार अप्रैल को न्यूयार्क के कोर्ट में होनी है पेशी-प्रशासन किसी भी स्थित से निपटने की तैयार कर रहा

    वाशिंगटन, एजेंसियां। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा है कि मंगलवार को उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। इस दौरान वे उनके चारों ओर जमा रहें और देशभर में प्रदर्शन करें। उन्हें मैनहट्टन की ग्रांड ज्यूरी ने 2018 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स को संबंधों को लेकर चुप रहने के बदले ट्रंप की ओर से पैसे देने के मामले की जांच में दोषी पाया है। ज्यूरी ने उनके विरुद्ध अभियोग चलाने की अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, न्यूयार्क में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए संघीय और राज्यस्तरीय एजेंसियों के बीच बैठकों का दौर जारी है। उन्हें डर सता रहा है कि फिर से छह जनवरी 2021 वाली कैपिटल हिल वाली स्थिति न दोहराई जाए।

    आत्मसमर्पण करने के दौरान नहीं लगाई जाएगी हथकड़ी: वकील

    वकील जो टैकोपिना ने कहा कि जब डोनाल्ड ट्रंप चार अप्रैल को न्यूयार्क में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करेंगे, तो उन्हें हथकड़ी नहीं लगाई जाएगी। पूर्व राष्ट्रपति होने के कारण सुरक्षा के लिए सीक्रेट सर्विस एजेंट मौजूद रहेंगे। मुझे नहीं लगता कि वे इस तरह की स्थिति पैदा होने देंगे। टैकोपिना ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप इससे गुस्सा हैं कि उन्हें राजनीतिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्हें न्यूयार्क के कोर्ट में पेश किया जाएगा। यहां से रिहा कर दिया जाएगा या हिरासत में भेज दिया जाएगा।

    ट्रंप की ओर से किए गए पैसे या अफेयर अवैध नहीं है। लेकिन, उन्हें रिकार्ड में भुगतान दर्ज कराने में अनियमितता और चुनाव वित्त कानूनों के उल्लंघन का सामना करना पड़ा है। डेनियल को किए गए भुगतान को कथित रूप से पूर्व वकील माइकल कोहेन की फीस के रूप में दर्ज किया गया है।

    अभियोग की अनुमति के 24 घंटे के अंदर 40 लाख डालर चंदा मिला

    अभियोग चलाने की अनुमति दिए जाने के 24 घंटे के अंदर ट्रंप को 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख डालर का चंदा प्राप्त हुआ है। इसमें से 25 प्रतिशत चंदा नए लोगों की ओर दिया गया है। ट्रंप कार्यालय की ओर से कहा गया है कि जमीनी स्तर पर इस तरह का बढ़ा योगदान पुष्टि करता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अभियोग को हमारी न्याय प्रणाली के अपमानजनक हथियार के रूप में देखते हैं।