G20 Summit: शिखर सम्मेलन के Dinner में शामिल नहीं हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इस वजह से उठाया यह कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के डिनर समारोह में हिस्सा नहीं लिया है। जो बाइडन ने बीते दिनों कंबोडियाई पीएम से मुलाकात की थी जो अब कोविड पाजिटिव हो गए है। इसी कारण से बाइडन ने इस डिनर में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया। (फाइल फोटो)
बाली, एएनआइ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के डिनर समारोह में हिस्सा नहीं लिया है। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित इस डिनर कार्यक्रम में विश्व के कई नेताओं ने शिरकत की, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में दिखाई नहीं दिए। एपोक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जो बाइडन ने बीते दिनों कंबोडियाई पीएम से मुलाकात की थी, जो अब कोविड पाजिटिव हो गए है। इसी कारण से बाइडन ने इस डिनर में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया। बता दें कि बाइडन ने भी कोविड-19 का टेस्ट कराया था, जिसमें वह Negative पाए गए।
बुधवार के कार्यक्रमों में नहीं है फेरबदल
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जो बाइडन COVID-19 से संक्रमित नहीं है। साथ ही अधिकारियों की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने कई बैठकों में पूरा दिन बिताया था और हर बैठक में भाग लेने की उन्हें जरूरत नहीं थी। इसके बाद जानकारी दी गई की बाइडन के बुधवार कार्यक्रमों में कोई फेर बदल नहीं किया गया है।
बता दें कि बाइडन विश्व के उन गिने-चुने नेताओं में से हैं, जिन्होंने एसोसिएशन आफ Southeast Asian Nations की बैठक में कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन सेन के साथ बैठक में मुलाकात की थी। इसके बाद कंबोडियाई नेता G 20 बैठक में भी शामिल हुए थे, लेकिन कोविड 19 पाजिटिव होते ही वह वापस अपने देश लौट गए।
साल के शुरुआत में COVID पाजिटिव हुए थे बाइडन
बता दें कि बाइडेन (79) साल की शुरुआत में टीके और बूस्टर डोज लगने के बावजूद कोरोना पाजिटिव हो गए थे। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीवायरल पैक्सलोविड दवा भी ली थी। मालूम हो की जो बाइडन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। कोविड से संक्रमित होने के दौरान व्हाइट हाउस की ओर से राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी को लेकर रोज बुलेटिन जारी किया जाता था। पूर्व में कोविड पाजिटिव होने के कारण ही राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के लिए व्हाइट हाउस विशेष रूप से ध्यान देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।