Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Midnight Hammer: B2 ही नहीं अमेरिका ने इन पांच गुप्त हथियारों को भी किया था तैनात, ट्रंप ने ऐसे ही नहीं लिया ईरान पर हमले का फैसला

    अमेरिका 12 दिनों से चल रहे इजरायल-ईरान युद्ध में शामिल हो गया है, जिसने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमला किया। इस हमले के लिए अमेरिका ने बी-2 स्टिल्थ बॉम्बर विमानों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, अमेरिका ने टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों, जीबीयू-57 बंकर-बस्टर बमों और कई अन्य उन्नत हथियारों जैसे AGM-88E, ADM-160, AGM-158, AGM-154 और E/A-18G GROWLER का भी प्रयोग किया। इन हथियारों में से कुछ का उपयोग दुश्मन के रडार को चकमा देने और ध्यान भटकाने के लिए किया गया था।  

    By Abhinav Tripathi Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:42 PM (IST)
    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Operation Midnight: 12 दिनों तक इजरायल और ईरान के बीच में चले युद्ध में रविवार को अमेरिका भी शामिल हो गया। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों फोर्डो, नतांज और एशफान पर हमला किया।

    अमेरिका ने ईरान के इन परमाणु ठिकानों पर हमला करने के लिए बी-2 स्टिल्थ बॉम्बर विमान का इस्तेमाल किया। वहीं, एक नई जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों और जीबीयू-57 बंकर-बस्टर बमों के अलावा भी पांच हथियारों का इस्तेमाल किया। इनमें कुछ को कंफ्यूज करने के लिए तो विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया गया। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AGM-88E एडवांस एंटी रेडिएशन गाइडेड मिसाइल

    रिपोर्ट्स में बताया गया कि ईरान के रडार को चकमा देने के लिए अमेरिका ने AGM-88E एडवांस्ड एंटी-रेडिएशन गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया। इसका उद्देश्य था कि ईरान के रडार अमेरिका के बी-2 बॉम्बर को ना पकड़ सकें। अगर ईरान इन विमान को पहचान लेता को विमान को हवा में ही मारने की कोशिश करता। कहा यह भी जा रहा है कि अमेरिका ने ध्यान भटकाने के लिए इस विमान का इस्तेमाल किया।

    ADM-160

    रिपोर्ट्स के अनुसार, एडीएम-160 एक कम लागत वाला मॉड्यूलर वायु-प्रक्षेपित विमान है। यह एक उड़ान वाहन है जो दुश्मन के रडार और एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली (IADS) पर अमेरिकी विमान जैसा दिखता है। बताया जाता है कि ADM-160 मूल्यवान विमानों की सुरक्षा करता है, और MALD उन वायु रक्षा प्रणालियों को बेअसर करने के लिए काउंटर-एयर ऑपरेशन प्रदान करता है जो अमेरिका और सहयोगी पायलटों के लिए खतरा पैदा करते हैं।

    AGM-158 ज्वाइंट एयर टू सर्फेस स्टैंडऑफ मिसाइल

    बता दें कि एजीएम-158 एक स्टील्थ क्रूज मिसाइल है। इसका इस्तेमाल भी इस ऑपरेशन के दौरान किया गया। इस विमान को बैकअप हथियार के रूप में रखा गया था। बताया जा रहा है कि एफ-35 को इनसे लैस किया गया था।

    AGM-154

    अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के दौरान एजीएम 154 का भी इस्तेमाल किया। इसका उपयोग आम तौर पर दुश्मन की हवाई रक्षा की सीमा से बाहर लंबी दूरी से लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए किया जाता है। यह एक मानकीकृत मध्यम दूरी के ग्लाइड हथियार को तैनात किया जा सकता है।

    ये हथियार मिशन के दौरान स्टैंडबाय पर थे और दुश्मन के लड़ाकू विमानों के हमले की स्थिति में ईरानी एयरबेस के बुनियादी ढांचे पर तैनात किए गए थे।

    E/A-18G GROWLER

    ग्रोलर F/A-18 सुपर हॉर्नेट का एक प्रकार है, जिलमें एक परिकृष्त इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सूट है। ग्रोलर एक वाहक-आधारित लड़ाकू विमान है जिसने EA-6B प्रॉलर की जगह ली है। इस मिशन में, ग्रोलर ने अपनी उड़ान के दौरान लगातार जामिंग की और B-2 बमवर्षकों के उड़ान पथ को साफ किया।

    यह भी पढ़ें: 

    बिना रुके 37 घंटों की उड़ान.. फिर व्हाइटमैन बेस पर वापसी; सामने आया अमेरिकी बी-2 बमवर्षक विमानों का वीडियो

    दो हफ्ते का समय... गोपनीय रखी पूरी जानकारी, ट्रंप ने कैसे लिया ईरान पर हमला करने का ऐतिहासिक फैसला?