Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना रुके 37 घंटों की उड़ान.. फिर व्हाइटमैन बेस पर वापसी; सामने आया अमेरिकी बी-2 बमवर्षक विमानों का वीडियो

    अमेरिका ने 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' के तहत ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया। इस हमले में बी-2 स्टेल्थ बमवर्षकों का इस्तेमाल किया गया, जिन्होंने मिसौरी से उड़ान भरकर ईरान पर बिना रुके बम गिराए और वापस लौटे। यह मिशन लगभग 37 घंटे चला, जिसमें जीबीयू-57 मैसिव ऑर्डिनेंस पेनेट्रेटर (बंकर बस्टर बम) का उपयोग किया गया। अमेरिका ने इस ऑपरेशन का वीडियो भी जारी किया है।  

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 24 Jun 2025 06:01 PM (IST)
    Hero Image

    अमेरिकी बी-2 बमवर्षक विमान। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने रविवार को ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हवाई हमला किया। हमले के बाद अमेरिका ने दावा किया कि उसने ईरान के तीन परमाणु साइट्स को नुकसान पहुंचाया है।

    अमेरिका ने इसको 'ऑपरेशन मिडनाइट हैमर' नाम दिया था। इस ऑपरेशन को बी-2 स्टेल्थ बमवर्षकों की मदद से अंजाम दिया गया। अब अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर में शामिल बी-2 स्टेल्थ बमवर्षकों का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मिसौरी के पास व्हाइटमैन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरते हुए ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने के लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना रुके ईरानी परमाणु बेसों पर गिराए बम

    बताया जा रहा है कि मुख्य स्ट्राइक पैकेज के सात स्टील्थ बमवर्षक विमानों ने बिना रुके उड़ान भरी और बम गिराए, और घर लौट आए। इस ऑपरेशन को पूरा करने में कुल 37 घंटों का समय लगा। जिसमें उड़ान भरने से लेकर वापसी तक का समय जुड़ा है।

    रात में बमवर्षकों ने भरी उड़ान

    सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि बी-2 बमवर्षक विमान व्हाइटमैन के विमान हैंगर से बाहर निकलता है और 12:01 बजे उड़ान भरने की तैयारी करता है। इसके बाद वीडियो में 'स्पिरिट्स' को एयरबेस पर उतरते हुए दिखाया गया है।

    अमेरिका का ये मिशन 21 जून को 0001 बजे शुरू हुआ और अगले दिन बी-2 विमान व्हाइटमैन बेस पर वापस उतरा। मिशन करीब 37 घंटों तक चला। ये मिशन 2001 के बाद से बी-2 का दूसरा सबसे लंबा मिशन था।

     

    बी-2 में लोड किया गया था एमओपी

    बता दें कि बी-2 में जीबीयू-57 मैसिव ऑर्डिनेंस पेनेट्रेटर (MOP) लोड किया गया था। ये अमेरिका का एक बंकर बस्टर बम है, जिसको केवल रिट बॉम्बर द्वारा संचालित किया जा सकता है और इसको गिराया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, जीबीयू-57 एक विशाल 30,000 पाउंड का बम है, जो 200 फीट भूमिगत तक प्रवेश कर सकता है।

    जानिए अमेरिका का ऑपरेशन मिडनाइट हैमर

    ईरान पर हमले के लिए पैकेज में सात बी-2 बमवर्षक विमान थे। इस प्रत्येक विमान में दो चालक दल के सदस्य थे। ये विमान व्हाइटमैन से उड़ान भरकर चेकपॉइंट पर मध्य-हवा में ईंधन भरने वाले विमानों से जुड़ गए और मिसौरी से ईरान की ओर पूर्व की ओर उड़ गए।

    यह भी पढ़ें: 

    अमेरिकी B2 Stealth Bomber विमान कितना खतरनाक? इसके बंकर बस्टर बम ने निकाला ईरान का दम

    बेड, टॉयलेट से लेकर ओवन तक... उड़ते हुए होटल से कम नहीं अमेरिका का बी-2 बॉम्बर; जानिए खासियत