Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह राष्ट्रपति नहीं, तानाशाह का काम', गवर्नर ने उठाए कई सवाल; हिंसा की आग में जल रहा लॉस एंजिलिस

    लॉस एंजिलिस में राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा नेशनल गार्ड की तैनाती के बाद तनाव बढ़ गया। हजारों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर फ्रीवे को जाम कर दिया और कारों में आग लगा दी। नेशनल गार्ड के सामने शेम के नारे लगे। ट्रंप ने पुलिस को मास्क पहने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। गवर्नर न्यूजाम ने इस तैनाती को तानाशाही करार दिया और इसे वापस लेने का अनुरोध किया।

    By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:12 PM (IST)
    Hero Image
    लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती के बाद और तेज हुआ विरोध। फोटो एजेंसी

    लॉस एंजिलिस, एपी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रविवार को लॉस एंजिलिस में नेशनल गार्ड की तैनाती के बाद तनाव और बढ़ गया। हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने एक प्रमुख फ्रीवे को अवरुद्ध कर दिया और स्वचालित कारों में आग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने के कारण उनमें विस्फोट की घटनाएं भी सामने आईं। नेशनल गार्ड के सामने प्रदर्शनकारी 'शेम' और 'घर जाओ' के नारे लगा रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस, रबर की गोलियां और फ्लैश बैंग का इस्तेमाल किया गया।

    ट्रंप ने हालात की गंभीरता को देखते हुए ट्रुथ सोशल पर लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख जिम मैकडानेल को निर्देश देते हुए कहा कि वह फेस मास्क पहने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करें। ट्रंप ने लिखा- 'लास एंजिलिस में हालात बहुत खराब हैं। सेना को बुलाओ।'

    अब अमेरिका में भीड़ का जुटना इलीगल

    न्यू जर्सी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पुलिस या नेशनल गार्ड के जवानों पर थूकने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा की धमकी देते हुए कहा, ''वे थूकते हैं, हम मारते हैं।'' हालांकि, उन्होंने किसी विशेष घटना का हवाला नहीं दिया। पुलिस ने लोगों के एक स्थान पर जमा होने को अवैध घोषित कर दिया।

    प्रदर्शनकारियों ने कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल अधिकारियों और उनके वाहनों पर कंक्रीट के टुकड़े, पत्थर और पटाखे फेंके। अधिकारियों को बचाव के लिए एक ओवरपास के नीचे शरण लेनी पड़ी।

    लॉस एंजिलिस में रविवार को प्रदर्शन कई ब्लाकों में केंद्रित थे। यह ट्रंप के आव्रजन नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन का तीसरा दिन था। नेशनल गार्ड की तैनाती ने कई निवासियों में गुस्सा और डर पैदा कर दिया है। गार्ड को विशेष रूप से संघीय भवनों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, जिसमें वह डिटेंशन सेंटर भी शामिल था जहां प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे।

    लॉस एंजिलिस पुलिस प्रमुख जिम मैकडानेल ने कहा कि अधिकारी प्रदर्शनकारियों के कारण दबाव महसूस कर रहे थे। रविवार को कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक व्यक्ति को पुलिस पर मोलोटोव कॉकटेल फेंकने और एक अन्य को पुलिस बलों के बीच मोटरसाइकिल लेकर घुस जाने के कारण गिरफ्तार किया गया।

    यह राष्ट्रपति नहीं, तानाशाह का काम

    कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजाम ने नेशनल गार्ड की तैनाती को गैरकानूनी बताया है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन से नेशनल गार्ड को तैनात करने के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ये एक तानाशाह के कृत्य हैं, राष्ट्रपति के नहीं।

    यह भी पढ़ें- USA: लॉस एंजेलिस में पुलिस ने पत्रकार को मारी गोली, विरोध प्रदर्शन की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान हुआ हादसा, देखें वीडियो

    ट्रंप ने टाइटल 10 के प्रावधान का हवाला दिया

    नेशनल गार्ड की तैनाती के लिए ट्रंप के औचित्य ने सशस्त्र बलों पर यू.एस. कोड के टाइटल 10 के प्रावधान का हवाला दिया। हालांकि, टाइटल 10 यह भी कहता है कि इन उद्देश्यों के लिए आदेश राज्य के गवर्नर के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

     यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राष्ट्रपति के पास गवर्नर न्यूजाम के आदेश के बिना नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करने का कानूनी अधिकार था या नहीं।

    टाइटल 10 संघीय सरकार द्वारा नेशनल गार्ड की तैनाती की अनुमति देता है यदि अमेरिका की सरकार के अधिकार के खिलाफ विद्रोह या विद्रोह का खतरा है। उन सैनिकों को केवल सीमित गतिविधियों में संलग्न होने की अनुमति है और वे सामान्य कानून प्रवर्तन गतिविधियां नहीं कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- अमेरिका के लॉस एंजेलिस में इमिग्रेशन को लेकर तेज हुए विरोध प्रदर्शन, ट्रंप के इस आदेश के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग