Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में इमिग्रेशन को लेकर तेज हुए विरोध प्रदर्शन, ट्रंप के इस आदेश के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

    Los Angeles Protests लॉस एंजेलिस में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया कई गाड़ियां जला दीं। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नेशनल गार्ड की तैनाती के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने हाईवे ब्लॉक करने की कोशिश की। गवर्नर ने राष्ट्रपति से नेशनल गार्ड्स की मौजूदगी पर चिंता जताई क्योंकि इससे हालात और बिगड़ने की आशंका है।

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey Updated: Mon, 09 Jun 2025 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ट्रंप के आदेश के खिलाफ भड़का विरोध प्रदर्शन। फोटो- PTI

    एपी,लॉस एंजेलिस। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में प्रदर्शन तेज हो गए हैं। रविवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए। साथ ही प्रदर्शनकारियों पर रबर बुलट भी चलाईं गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में बड़ी संख्या में नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी। ट्रंप के आदेश के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

    300 नेशनल गार्ड की तैनाती

    डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड तैनात करने के तीसरे दिन यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले। लॉस एंजेलिस में लगभग 300 नेशनल गार्ड तैनात किए गए हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। प्रदर्शनकारी नेशनल गार्ड्स के खिलाफ 'शर्म करो' और 'घर जाओ' के नारे लगा रहे हैं।

    हाईवे ब्लॉक करने की कोशिश

    भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए नेशनल गार्ड्स ने सड़कों पर आंसू गैस के गोले और धुएं से भरे कनस्तर दागने शुरू कर दिए। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने 101 फ्रीवे पर ट्रैफिक ब्लॉक करने की कोशिश की। रविवार की दोपहर को गवर्नर गोविन न्यूजॉम ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा कि लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड्स की मौजूदगी से यहां के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

    लहराए गए मेक्सिको के झंडे

    लॉस एंजेलिस में प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर मेक्सिको के झंडे लहराते हुए भी देखा गया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी वायरल रही हैं। लॉस एंजेलिस में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मेयर करेन बास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि "प्रशासन ने लॉस एंजेलिस में इन प्रदर्शनों को मजबूती दी है। यह सिर्फ लोगों की सुरक्षा की बात नहीं है, यह कोई और एजेंडा है।"

    क्या है पूरा मामला?

    अमेरिका में अप्रवासी नागरिकों पर लगातार छापे मारे जा रहे हैं। वहीं, जब ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड की नियुक्ति की, तो लॉस एंजेलिस के लोगों का शक यकीन में बदल गया कि अब ट्रंप यहां भी अप्रवासी नागरिकों का जीना मुश्किल कर देंगे। ट्रंप के इस आदेश के खिलाफ अचानक हिंसा भड़क गई। राज्य के गवर्नर और शहर के मेयर ने भी ट्रंप के इस आदेश का विरोध किया है। 

    यह भी पढ़ें- क्या जेल से बाहर आएंगे इमरान खान? पढ़ें किस मामले में इस्लामाबाद HC दे सकती है जमानत?