Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    USA: लॉस एंजेलिस में पुलिस ने पत्रकार को मारी गोली, विरोध प्रदर्शन की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान हुआ हादसा, देखें वीडियो

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 01:36 PM (IST)

    Los Angeles Protest लॉस एंजेलिस में हालात बेकाबू हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल कर रही है। एक वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर लॉरेन टोमासी को पुलिस ने पैर में गोली मार दी। हालांकि यह एक रबर बुलट थी जिससे लॉरेन को ज्यादा चोट नहीं आई। लॉस एंजेलिस में ट्रंप के डिपोर्टेशन कैंपेन का विरोध हो रहा है।

    Hero Image
    लॉस एंजेलिस में ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियन पत्रकार लॉरेन टोमासी को पुलिस ने मारी गोली। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस (अमेरिका)। अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles Protest) में हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। इसी बीच लॉस एंजेलिस से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस ने विदेशी महिला पत्रकार को गोली मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लॉस एंजेलिस में कई जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ-साथ रबर बुलट का इस्तेमाल किया। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने रिपोर्टर को भी निशाना बना लिया।

    यह भी पढ़ें- क्या जेल से बाहर आएंगे इमरान खान? पढ़ें किस मामले में इस्लामाबाद HC दे सकती है जमानत?

    रिपोर्टर के पैर में मारी गोली

    लॉस एंजेलिस में पुलिस ने जिस महिला रिपोर्टर पर गोली चलाई, उनका नाम लॉरेन टोमासी है। लॉरेस ऑस्ट्रेलिया की जानी-मानी महिला पत्रकारों में शामिल हैं। लॉस एंजेलिस में हिंसा भड़कने के बाद लॉरेन रिपोर्टिंग कर रहीं थीं, इसी दौरान पीछे खड़े पुलिसकर्मी ने लॉरेन के पैर में रबर बुलट फायर कर दी।

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीधा लॉरेन के पैर में लगती है, जिसके बाद वो नीचे झुक जाती हैं। लॉरेन पीछे से बोलती नजर आ रही हैं, "मैं ठीक हूं"। लॉरेन का कहना है कि ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान पुलिस ने जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया है।

    लॉस एंजेलिस में क्यों हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन?

    बता दें कि ट्रंप प्रशासन के आदेश पर 2 दिन पहले कुछ इलाकों में अप्रवासी नागरिकों पर छापेमारी की गई थी। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में लगभग 300 नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी। ट्रंप के डिपोर्टेशन कैंपेन के खिलाफ कई लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस प्रदर्शन ने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया है।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका के लॉस एंजेलिस में इमिग्रेशन को लेकर तेज हुए विरोध प्रदर्शन, ट्रंप के इस आदेश के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग