Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    US Presidential Poll: सख्त लहजे में बोलीं निक्की हेली, सोवियत संघ की तरह कम्युनिस्ट चीन भी हो जाएगा राख का ढेर

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 09:02 PM (IST)

    2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद भारतवंशी रिपब्लिकन निक्की हेली ने चीन को लेकर कड़े तेवर अपनाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि इस अमेरिका की सशस्त्र सेना पहले से कहीं अधिक मजबूत और सक्षम होगी। (फोटो एपी)

    Hero Image
    सोवियत संघ की तरह कम्युनिस्ट चीन भी राख का ढेर हो जाएगा: निक्की हेली (फोटो: एपी)

    वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकीं भारतवंशी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने चीन पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सोवियत संघ की तरह कम्युनिस्ट चीन का भी अंत इतिहास के राख के ढेर पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिक सक्षम और मजबूत होगी अमेरिकी सशस्त्र सेना

    2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद निक्की हेली ने बुधवार को अपने पहले सार्वजनिक भाषण में चीन को लेकर कड़े तेवर अपनाने का संकेत दिया है। साउथ कैरोलिना में एक कार्यक्रम में अपने उत्साही समर्थकों को संबोधित करते हुए निक्की ने कहा कि इस अमेरिका की सशस्त्र सेना पहले से कहीं अधिक मजबूत और सक्षम होगी।

    'मजबूत सेना रोकती है युद्ध'

    उन्होंने कहा कि एक मजबूत सेना युद्ध शुरू नहीं करती है, बल्कि युद्ध को रोकती है। उन्होंने कहा कि मैं देखती हूं कि कम्युनिस्ट चीन यूं ही नहीं हारेगा, बल्कि सोवियत संघ की तरह इतिहास में राख का ढेर बन जाएगा।

    'निक्की को करना होगा ट्रंप से मुकाबला'

    51 वर्षीय निक्की अमेरिका में साउथ कैरोलिना की दो बार गवर्नर रह चुकी हैं। इसके अलावा वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत भी रही हैं। साउथ कैरोलिना से चुनावी अभियान शुरू करने पर निक्की हेली ने कहा कि वे खुद को भारतीय प्रवासियों की गौरवान्वित बेटी मानती हैं।

    US Presidential Election: निक्की हेली ने चुनाव अभियान शुरू किया, बोलीं- भारतीय प्रवासी की बेटी होने पर गर्व

    जासूसी गुब्बारे को लेकर चीन से अमेरिका का तनाव बढ़ने के बाद निक्की ने अपने बयान से जता दिया है कि चीन को लेकर उनके तेवर उग्र रहने वाले हैं। वह रिपब्लिकन पार्टी से अपनी उम्मीदवारी पुख्ता करना चाहती हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपनी पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप से मुकाबला करना होगा।

    China-Taiwan Conflict: चीन ने ताइवान की सैन्य क्षमता को उन्नत करने वाली अमेरिकी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

    America- India Ties: कूटनीतिक तकनीकी साझेदारी के लिए तैयार है भारत और अमेरिका, रिश्तों में आएगी मजबूती