Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Presidential Election: निक्की हेली ने चुनाव अभियान शुरू किया, बोलीं- भारतीय प्रवासी की बेटी होने पर गर्व

    Nikki Haley in US Presidential Election 2024 निक्की हेली ने औपचारिक रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपना 2024 का अभियान शुरू किया। निक्की राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने वाली पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 04:55 AM (IST)
    Hero Image
    Nikki Haley in US Presidential Election 2024 निक्की हेली।

    दक्षिण कैरोलिना, एजेंसी। Nikki Haley in US Presidential Election 2024  निक्की हेली ने बुधवार को औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस के लिए अपना 2024 का अभियान शुरू किया। निक्की ने इसी के साथ रिपब्लिकन नेताओं की "नई पीढ़ी" के हिस्से के रूप में खुद को मतदाताओं के सामने पेश किया। हेली अब रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने वाली पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं। साउथ कैरोलिना से चुनावी अभियान शुरू करने पर निक्की ने कहा कि वे खुद को भारतीय प्रवासियों की गौरवान्वित बेटी मानती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजबूत अमेरिका के लिए चुनाव लड़ने की बात

    चार्ल्सटन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर रहीं निक्कली ने कहा कि मैंने अपना जीवन अमेरिका के लिए समर्पित कर दिया है और मैं अभी शुरुआत कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि एक मजबूत अमेरिका के लिए मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रही हूं, जिसमें सभी का साथ चाहिए होगा। 

    ट्रंप पर चुप्पी, बाइडन पर हमला

    हेली ने सीधे तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना नहीं की, लेकिन कहा कि अमेरिका को अपने बुजुर्ग  नेताओं से दूरी बनानी चाहिए और इनका "अनिवार्य मानसिक योग्यता परीक्षण" करने को कहा। बाइडन सरकार पर हमला करते हुए निक्की ने कहा कि अब अमेरिका पीछे रह गया है है और जो बाइडन से अधिक कोई भी इसका जिम्मेदार नहीं है।

    अमेरिका के लिए लड़कर अच्छे दिन लाऊंगी- निक्की

    निक्की हेली ने आगे कहा, ''मैं आपके सामने अप्रवासियों की बेटी, एक लड़ाकू योद्धा की पत्नी और दो अद्भुत बच्चों की मां के रूप में खड़ी हूं। मैंने दक्षिण कैरोलिना के महान राज्य के गवर्नर के रूप में और अमेरिका के राजदूत के रूप में सेवा की है और अब इन सबसे ऊपर, मैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़कर देश को बचाने और अच्छे दिन लाने के लिए आई हूं।''

    माता-पिता ने हमेशा कहा- अमेरिका से प्यारा कोई नहीं

    हेली ने दर्शकों में मौजूद अपने माता-पिता की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे माता-पिता ने बेहतर जीवन की तलाश में भारत छोड़ दिया। निक्की ने बताया कि 2,500 की आबादी वाले बामबर्ग, साउथ कैरोलिना में उन्हें खूब प्यार मिला लेकिन यह आसान नहीं था। उन्होंने कहा कि हम एकमात्र भारतीय परिवार थे जिसे कोई नहीं जानता था, लेकिन उनके माता-पिता ने हर दिन उनके भाइ-बहनों को याद दिलाया कि बुरे दिनों में भी अमेरिका ने उनका साथ दिया।

    पंजाब से है पुराना नाता

    हेली के माता-पिता ग्रामीण पंजाब से हैं और 1960 के दशक की शुरुआत में अमेरिका जाने से पहले वे अमृतसर रहते थे। हेली को अक्सर अपनी भारतीय विरासत के बारे में बात करते हुए सुना गया है, मंगलवार को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए एक वीडियो में भी उन्होंने ऐसा ही किया। वीडियो में वह कहती हैं, "मैं भारतीय प्रवासियों की गौरवशाली बेटी हूं।'"