Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: लाइव शो में परफॉर्मेंस दे रहीं थीं Katy Perry, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि बाल-बाल बचीं पॉप स्टार

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:00 AM (IST)

    अमेरिकी पॉप स्टार कैटी पेरी सैन फ्रांसिस्को में एक कंसर्ट के दौरान हादसे का शिकार होते-होते बचीं। वह एक बड़ी सी तितली वाले प्रॉप पर बैठी थी जो दर्शकों के करीब मंडराते हुए अचानक नीचे गिर गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैटी ने इंस्टाग्राम पर घटना का जिक्र किया और बताया कि वह ठीक हैं।

    Hero Image
    लाइव शो में परफॉर्मेंस दे रहीं थीं Katy Perry। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी पॉप स्टार कैटी पेरी एक कंसर्ट के दौरान हादसे का शिकार होते-होते बचीं। दरअसल, पॉप स्टार कैटी पेरी सैन फ्रांसिस्को में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी परफॉर्मेंस दे रही थीं।

    इस दौरान पॉप स्टार एक बड़ी-सी तितली वाले प्रॉप पर बैठी थी। ठीक इसी समय यह बड़ी सी तितली दर्शकों के बेहद करीब मंडराते हुए अचानक कई फीट नीचे गिर गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने फैंस की धड़कने बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आए वीडियो ने लोगों को किया हैरान

    बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटी पेरी अपना गाना "रोअर" गा रही हैं, तभी विशालकाय तितली अचानक झुककर नीचे गिर जाती है, जिससे वह अपनी सीट से फिसल जाती हैं।

    हालांकि, इस दौरान वह गाना बंद कर देतीं हैं। इस घटना को वहां पर मौजूद लोग भयभीत होकर देख रहे थे। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस दौरान वह प्रॉप लटका रहा। इसके बाद पेरी ने अपना हाथ उठाया और संकेत दिया कि वह ठीक हैं और फिर अपनी परफॉर्मेंस को शुरू किया।

    पॉप स्टार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    बता दें कि कैटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने खराबी के कारण अपनी डरी हुई प्रतिक्रिया की एक धुंधली, क्लोज़-अप तस्वीर पोस्ट की, जिसके ऊपर "गुड नाइट सैन फ़्रांसिस्को" लिखा था।

    यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन TRF को PAK का खुला समर्थन, विदेश मंत्री बोले- पहलगाम हमले में शामिल होने के सबूत दिखाएं

    यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: दुनियाभर में हो रही एस्ट्रोनॉमर के CEO और HR हेड के रोमांस की चर्चा, अब कंपनी ने शुरू की जांच

    comedy show banner
    comedy show banner