कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: दुनियाभर में हो रही एस्ट्रोनॉमर के CEO और HR हेड के रोमांस की चर्चा, अब कंपनी ने शुरू की जांच
मशहूर बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एक कपल की चर्चा हो रही है। कॉन्सर्ट के दौरान कैमरे में कैद हुए ये कपल एक बड़ी टेक कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रस्टिन कैबोट हैं। मामला इसलिए बढ़ गया क्योंकि एंडी शादीशुदा हैं। कंपनी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा अब ओर हो रही है। इस कॉन्सर्ट के दौरान एक कपल बाहों में बाहें डाले नजर आता है। वैसे तो ये आम बात है लेकिन खास तब बन जाती है, जब पता चलता है कि ये एक बड़ी कंपनी के सीईओ और एचआर हेड हैं।
दरअसल, इसकी शुरुआत उस वक्त होती है, जब कोल्डप्ले बैंक के सिंगर क्रिस मार्टिन ने कैमरों की ओर इशारा किया और क्राउड से अपना गाना जंबोट्रॉन गाने के लिए कहा। क्राउड ने इस गाने की कुछ लाइनें गाईं और कैमरों का पूरा फोकस भीड़ पर ही था। इस दौरान एक कपल हाईलाइट हो गया। ये कपल गले लग रहा और मुस्कुरा रहा था। ये लोग बाहों में बाहें डाले उस पल को जी रहे थे कि अचानक से उनकी नजर स्क्रीन पर पड़ी।
और खुला का खुला रह गया मुंह
जब इस कपल ने खुद को बड़ी सी स्क्रीन पर देखा तो उनका मुंह खुला का खुला रह गया। उनके हाथ चेहरे पर आ गए और वो मुंह छिपाते फिरे। इस पर मार्टिन ने मजाकिया अंदाज में कहा, "या तो उनका अफेयर चल रहा है या फिर वे बहुत शर्मीले हैं।" लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इंटरनेट पर सनसनी फैल गई।
सोशल मीडिया पर हो रही जबरदस्त चर्चा
ये कोई मामूली कपल नहीं था, बल्कि टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और इसी कंपनी की एचआर हेड क्रस्टिन कैबोट थीं। मामले ने तूल इसलिए भी पकड़ लिया क्योंकि एंडी शादीशुदा हैं।
हालांकि कैमरे में दिख रहे लोगों की पहचान की पुष्टि करने के लिए पूछे जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन उन्होंने एक ईमेल में कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम से ऑनलाइन प्रसारित हो रहा एक बयान पैरोडी अकाउंट से प्रसारित किया गया जो फर्जी था। कंपनी ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि उसने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।