Coldplay के कॉन्सर्ट में दिखे एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन, कंपनी की CPO को बांहों में भरकर किया रोमांस; अचानक घूमा कैमरा और...
एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और चीफ पब्लिक ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट का कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बायरन कैबोट को बांहों में भरे दिख रहे हैं जिसके बाद उनके अफेयर की चर्चा है। हालांकि दोनों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन इसने कार्यस्थल में निजी रिश्तों पर बहस छेड़ दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह कंपनी की चीफ पब्लिक ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट को अपनी बांहों में भरे हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट का है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद दोनों के बीच अफेयर की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। हालांकि एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट की तरफ से मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन इस मामले ने वर्कप्लेस में बन रहे पर्सनल रिश्तों पर बहस को जन्म दे दिया है।
कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे बायरन और कैबोट
दरअसल मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट चल रहा था। कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन अपनी परफॉरमेंस दे रहे थे। तभी कैमरा वहां मौजूद एंडी बायरन की तरफ घूम गया। इस दौरान बायरन ने क्रिस्टिन कैबोट को अपनी बांहों में भरा हुआ था और वह कॉन्सर्ट एन्जॉय कर रहे थे।
लेकिन कैमरा उनकी तरफ घूमते ही दोनों असहज हो गए। कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने इस दोनों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अरे, इन दोनों को देखो। या तो इनका अफेयर चल रहा है या ये बहुत शर्मीले हैं। इस पर वहां मौजूद दर्शक हंसने लगते हैं।
अपनी तरफ कैमरा देखते ही बायरन और कैबोट मुंह छिपाने लगते हैं और वहां से दूर हट जाते हैं। कुछ ही पलों में ये वीडियो टिकटॉक, रेडिट और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने एंडी बायरन की पत्नी के प्रति सहानुभूति जताई। वहीं कई लोगों ने इस हरकत के लिए बायलन और कैबोट की निंदा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।