लव, पैसा और स्कैम...चीन के इस शख्स के लिए AI बना गले की फांस, 'गर्लफ्रेंड' ने लगा दिया 25 लाख रुपये का चूना
चीन के शंघाई शहर में लियो नाम के शख्स को ऑनलाइन घोटाले का शिकार होना पड़ा। एआई तकनीक का उपयोग करके घोटालेबाजों ने एक लड़की की फर्जी तस्वीरें और वीडियो तैयार की जिससे लियो को धोखा दिया। वे मेडिकल बिल और बिजनेस के नाम पर उससे करीब 25 लाख रुपये ऐंठने में सफल रहे। लियो कभी अपनी कथित ऑनलाइन गर्लफ्रेंड से नहीं मिला था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भले ही लोगों के काम को आसान करता है, लेकिन चीन के एक शख्स के लिए AI एक बुरा सपने की तरह बन गया। दरअसल लियो नाम के एक शख्स ने दावा किया उसने अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड को पैसे दिए थे लेकिन उसके साथ धोखा हो गया।
चीनी सरकारी मीडिया ने बुधवार को बताया कि शंघाई में लियो नाम के लड़के को कुछ घोटालेबाजों ने ठग लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, घोटालेबाजों ने एआई के जरिए एक लड़की की तस्वीर और वीडियो बनाई तो असली लगती थी। इस तस्वीर और वीडियो के जरिए स्कैमर्स ने लियो से दोस्ती की और फिर लियो से मेडिकल बिल भरने और बिजनेस करने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिए।
गर्लफ्रेंड ने भेजे मेडिकल बिल और ऐंठ लिए लाखों
पीड़ित लियो ने स्कैमर्स को लगभग 28,000 डॉलर यानी 25 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, घोटालेबाजों ने इस चाल को सफल बनाने के लिए फर्जी आईडी और मेडिकल रिपोर्ट भी तैयार की थी।पुलिस ने अपनी जांच में यह पाया कि लियो कभी भी अपनी कथित ऑनलाइन गर्लफ्रेंड से नहीं मिले थे।
मेटा ने भी दी है चेतावनी
इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सोशल मीडिया मेटा ने इंटरनेट यूजर्स को चेतावनी दी थी कि वे रोमांस का वादा करने वाले और नकदी की मांग करने वाले ऑनलाइन लोगों से सावधान रहें। मेटा ने कहा कि जनरेटिव एआई का इस्तेमाल के जरिए घोटाले बढ़ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।