Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका का सेक्स चैट स्कैंडल! अश्लील बातचीत करते थे अधिकारी, भारतवंशी तुलसी गबार्ड ने इतने अफसर को दिखाया बाहर का रास्ता

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 04:51 PM (IST)

    अमेरिका के 100 से ज्यादा खुफिया अधिकारियों को एक सरकारी चैट प्लेटफॉर्म पर यौन चर्चा करने के कारण बर्खास्त किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य गोपनीय चर्चाओं के लिए था लेकिन अधिकारियों ने इसका दुरुपयोग किया। राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक तुलसी गबार्ड ने इसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की है। इसके बाद से यह मामला सुर्खियों में है और जांच जारी है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक तुलसी गबार्ड के आदेश 100 खुफिया अधिकारी बर्खास्त।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी के खुफिया विभाग से करीब 100 से ज्यादा अधिकारी को नौकरी से निकाल दिया गया। इस बर्खास्तगी के पीछे की वजह काफी हैरतअंगेज है।

    दरअसल मंगलवार को नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड ने घोषणा की कि सरकार की ओर से संचालित चैट प्लेटफॉर्म पर सेक्सुअल बातचीत को लेकर नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि नेशनल इंटेलिजेंस के भी 15 अधिकारी की सुरक्षा भी रद कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) की ओर से प्रबंधित यह चैट प्लेटफॉर्म सीक्रेट बातचीत के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सेक्स से जुड़ी बातचीत के लिए किया गया था। अधिकारियों ने दावा किया कि इसमें जेंडर चेंज सर्जरी पर चर्चा भी हुई थी।

    किन नियमों का उल्लंघन?

    सरकारी प्लेटफॉर्म पर इन चैट्स का खुलासा सबसे पहले रूढ़िवादी कार्यकर्ता क्रिस्टोफर रूफो ने 'सिटी जर्नल' में किया था। इस खुलासे के बाद तुलसी गबार्ड ने इसमें शामिल लोगों को हटाने का निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि ये हरकत "भरोसे का गंभीर उल्लंघन" और पेशेवर मानकों का उल्लंघन है।

    न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक गबार्ड ने कहा, "यह तो बस शुरुआत है जो हम ट्रम्प प्रशासन में देख रहे हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें अमेरिका को 'साफ' करना होगा, उस सड़ांध और भ्रष्टाचार और हथियारीकरण और राजनीतिकरण को जड़ से उखाड़ना होगा" ताकि वे इन संस्थानों में "उस भरोसे को फिर से कायम कर सकें।

    राष्ट्रीय खुफिया निदेशक कार्यालय की प्रवक्ता एलेक्सा हेनिंग ने एक्स पर पुष्टि की कि सभी खुफिया एजेंसियों को एक ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें उनसे शुक्रवार तक इन चैट में भाग लेने वाले कर्मचारियों की पहचान करने को कहा गया है।

    NSA ने कबूली ये बात?

    NSA ने विवाद को स्वीकार करते हुए कहा कि “सरकारी प्रणालियों के दुरुपयोग” को संबोधित करने के लिए जांच जारी है। एजेंसी ने स्पष्ट किया कि एक छोटे समूह की कार्रवाइयां पूरे खुफिया समुदाय को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं।

    बर्खास्तगी के अलावा गबार्ड के कार्यालय और सीआईए ने बाइडेन प्रशासन के तहत विविधता पहल पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी बर्खास्त करने का कदम उठाया है। एक संघीय न्यायाधीश ने इस कार्रवाई को अस्थायी रूप से रोक दिया है, हालांकि गुरुवार को फैसला आने की उम्मीद है।

    राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड 18 खुफिया एजेंसियों की बॉस हैं, जो राष्ट्रपति ट्रम्प को राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर सलाह देती हैं। उन्होंने पहले हवाई (2013-2021) से प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया था और उन्हें हवाई आर्मी नेशनल गार्ड के साथ इराक और कुवैत में तैनात किया गया था।

    यह भी पढ़ें: 'शादी करो वरना नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ', सिंगल कर्मचारियों को इस कंपनी ने दिया अल्टीमेटम