Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI के खतरों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगे भारत और अमेरिका, US दौरे पर PM Modi ने कई बार किया था जिक्र

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 09:19 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की वैज्ञानिक सलाहकार आरती प्रभाकर ने कहा है कि अमेरिका और भारत सहित समान विचारधारा वाले देशों को एआई के पाठ्यक्रम को आकार देने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपने यूएस दौरे के दौरान कई बार AI का जिक्र किया था। इसके अलावा उन्होंने AI का नया फुल फार्म भी बताया था।

    Hero Image
    Joe Biden Science advisor Arati Prabhakar: जो बाइडन की वैज्ञानिक सलाहकार आरती प्रभाकर

    वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) की वैज्ञानिक सलाहकार आरती प्रभाकर (Arati Prabhakar) ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत सहित समान विचारधारा वाले देशों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के पाठ्यक्रम को आकार देने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, क्योंकि प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए Google और Microsoft जैसे कई आईटी दिग्गजों को शामिल किया है कि इसका दुरुपयोग न हो और इसका उपयोग जनता की भलाई के लिए किया जा रहा हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनियों के साथ कर रहे काम : आरती प्रभाकर

    भारतीय-अमेरिकी आरती प्रभाकर ने पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि हम जो काम कर रहे हैं, उसमें कंपनियों को जवाबदेह बनाने के लिए उनके साथ काम करना शामिल है। आज इस पर कुछ महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। हम कार्यकारी कार्रवाइयों पर भी काम कर रहे हैं, जिन्हें हम मौजूदा कानून के तहत ले सकते हैं।

    एक कार्यकारी आदेश पर विचार कर रहे बाइडन

    • आरती ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन एक कार्यकारी आदेश पर विचार कर रहे हैं, जो हमें लगता है कि वास्तव में एआई के नुकसान से निपटने की हमारी क्षमता को बढ़ा सकता है और इसे अच्छे के लिए उपयोग करना भी शुरू कर सकता है।
    • उन्होंने कहा कि कार्यकारी शाखा से हम यही कर सकते हैं। हम द्विदलीय कानून पर कांग्रेस के साथ भी काम करना जारी रखेंगे, क्योंकि वे कानून को आगे बढ़ाना शुरू कर देंगे।

    पीएम मोदी ने AI पर बाइडन के साथ की चर्चा

    आरती प्रभाकर ने कहा कि पिछले महीने जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी, तब एआई चर्चा के महत्वपूर्ण विषयों में से एक था। उन्होंने कहा,

    मुझे लगता है कि जब हमारे वैश्विक नेता राष्ट्रपति बाइडन से मिलते हैं तो यह बात उनके दिमाग में बहुत ज्यादा होती है। प्रधानमंत्री मोदी और कई अन्य लोगों के साथ यही हुआ। राजकीय डिनर से लेकर लंच  और कांग्रेस को संबोधित करने तक पीएम मोदी ने बार-बार AI का जिक्र आया।

    वास्तव में, जब प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को संबोधित किया तो उन्होंने एक अद्भुत मजाक किया। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि एआई का मतलब अमेरिका और भारत है, जो इसकी व्याख्या करने का एक और तरीका है, लेकिन मुझे लगता है कि सुरक्षित एआई कैसे प्राप्त करना है, इसके बारे में स्पष्ट होना होगा, ताकि हमारे सभी नागरिक इससे लाभान्वित हो सकें।

    सिलिकॉन वैली में बिताया अपने पेशेवर जीवन का आधा हिस्सा

    आरती प्रभाकर ने अपने पेशेवर जीवन का आधा हिस्सा सिलिकॉन वैली में बिताया। उनका घर पालो ऑल्टो में है। उन्होंने कहा कि सिलिकॉन वैली में एआई के बारे में उत्साह महसूस होता है। आरती ने कहा कि AI के लिए अद्भुत एप्लिकेशन बनाया जाए, क्योंकि यह इस बात का हिस्सा है कि हम कैसे आगे बढ़ेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि AI तकनीक का गलत इस्तेमाल न हो।

    AI कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अमेरिकी सरकार से की मुलाकात

    शुक्रवार को, जिन सात प्रमुख एआई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अमेरिकी सरकार से मुलाकात की, उसमें Google, Microsoft, Amazon, Meta और कुछ छोटी AI कंपनियां शामिल हैं। कई तकनीकी कंपनियां, एआई के कुछ सबसे बड़े नेता, सुरक्षा, संरक्षा और विश्वास पर कुछ प्रतिबद्धताओं के लिए हस्ताक्षर कर रहे हैं।

    अमेरिकी राष्ट्रपति की वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे हम इन कंपनियों को जवाबदेह ठहराकर हासिल कर पाए हैं, क्योंकि यह पहली बार है कि उद्योग ने एक साथ आना और जिम्मेदारी लेना शुरू किया है।"

    'हम अच्छे और बुरे, दोनों पहलुओं पर कर रहे काम'

    आरती ने कहा कि हम अच्छे और बुरे दोनों पक्षों को देख रहे हैं। हम दोनों पहलुओं पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने एआई को इस समय की सबसे शक्तिशाली तकनीक बताते हुए कहा,

    हम जानते हैं कि दुनिया का हर हिस्सा अपने मूल्यों को व्यक्त करने वाला भविष्य बनाने के लिए एआई का उपयोग करने की कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि हम इस देश और दुनिया भर में बहुत सी चीजों के बारे में असहमत हो सकते हैं, लेकिन एक बात जो मुझे लगता है कि हम सभी इस पर सहमत होंगे, वह यह है कि हम ऐसे भविष्य में नहीं रहना चाहते, जो प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित हो, जिसे सत्तावादी शासन द्वारा आकार दिया गया हो।

    'एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत'

    बाइडन की वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा कि यही कारण है कि मुझे लगता है कि समान विचारधारा वाले और लोकतांत्रिक देशों के लिए एक साथ आना और यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि हम एआई का उपयोग उन तरीकों से करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जो हमारे मूल्यों को व्यक्त करते हैं।

    comedy show banner