ट्रंप के आने से पहले बाइडन ने कर दिया खेला, पुतिन के विरोधी को दी करोड़ों डॉलर की सौगात; 1 साल तक नहीं होगी दिक्कत
अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने जाते-जाते यूक्रेन की दिल खोलकर मदद कर दी है। दरअसल बाइडन को पता है कि अगर यह मौका चूके तो आने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन को आर्थिक मदद पहुंचाने के पक्ष में नही हैं। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण किया। उससे पहले जो बाइडन ने यूक्रेन के लिए 98.8 करोड़ डॉलर के नए सहायता पैकेज की घोषणा की है।

रॉयटर्स, सिमी वैली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने शपथ लेने वाले हैं। इससे पहले जो बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन को हथियारों और उपकरणों के लिए 98.8 करोड़ डॉलर के नए सहायता पैकेज की घोषणा की है। यह भविष्य में यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं को मजबूती प्रदान करेगा, जिससे अगर ट्रंप सहायता देना बंद भी कर दें तो अगले वर्ष उसे अधिक समस्या का सामना न करना पड़े।
ड्रोन और गोला बारूद खरीद सकेगा यूक्रेन
फरवरी 2022 में रूस के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद से अमेरिका ने यूक्रेन को 62 अरब डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता प्रदान की है। पेंटागन के अनुसार, यूएसएआई फंड का इस्तेमाल लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाए गए हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) के लिए गोला-बारूद के साथ-साथ ड्रोन और स्पेयर पार्ट्स खरीदने के लिए किया जाएगा।
बाइडन ने किया प्रेसिडेंशियल ड्राडाउन अथॉरिटी का इस्तेमाल
पैकेज की घोषणा शनिवार को कैलिफोर्निया में वार्षिक रीगन नेशनल डिफेंस फोरम में रक्षा उद्योग और नीति निर्माताओं की बैठक के दौरान हुई। बाइडन प्रशासन ने अक्सर प्रेसिडेंशियल ड्राडाउन अथॉरिटी का उपयोग किया है, जो राष्ट्रपति जो बाइडन को आपातकाल के दौरान कांग्रेस की मंजूरी के बिना अमेरिकी स्टाक से अतिरिक्त वस्तुओं और सेवाओं को स्थानांतरित करने के लिए अधिकृत करता है।
यूक्रेन ने रूस के 28 ड्रोन किए तबाह
यूएसएआई फंड का उपयोग उद्योग से नए हथियार खरीदने के लिए किए जाएंगे। बाइडन प्रशासन के पास अब भी कांग्रेस द्वारा प्रदत्त राष्ट्रपति ड्राडाउन अथॉरिटी का लगभग छह अरब डॉलर है। इस बीच रूस और यूक्रेन के एक दूसरे पर हमले जारी हैं। यूक्रेन की ओर से रविवार को ड्रोन से हमला बोला गया, जिनमें से 46 ड्रोन नष्ट कर दिए गए। यह हमले रूस के पांच क्षेत्रों में किए गए थे। वहीं, यूक्रेन ने रूस के 74 में से 28 ड्रोन मार गिराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।