Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Rain Update: दिल्ली-NCR में बारिश, मौसम हुआ सर्द... ठिठुरन और घने कोहरे का दौर शुरू

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:40 PM (IST)

    Delhi Rain News मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में जल्द ही ठिठुरन और घने कोहरे का दौर शुरू होने वाला है। इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने रात में बारिश की संभावना जताई है जिससे सर्दी बढ़ेगी। आज न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटे में हो सकती है बारिश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Rain Update: रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई थी। इससे दिल्ली में अब ठिठुरन बढ़ सकती है। रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। साथ ही ठंडी हवा चलती रही, जिस कारण तापमान में भी गिरावट और सर्दी बढ़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज दिन में धूप भी तेज नहीं थी। मौसम विभाग के अनुसार, देर शाम या रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम था। वहीं, अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

    इन इलाकों में बारिश की संभावना

    मौसम  विभाग के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत कुंज, हौजखास, मालवीयनगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छतरपुर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी और एनसीार के नोएडा और गाजियाबाद, हरियाणा के गुरुग्राम, फारुखनगर में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

    मौसम का बदलना हुआ शुरू

    दिसंबर के पहले सप्ताह के आखिरी दिनों में ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया था। तापमान गिरने के साथ ठंडी हवाएं भी चलना शुरू हो गई थीं। फिलहाल सुबह शाम की ठंड बनी हुई थी, जबकि पूरे दिन मौसम सुहाना रहता था। हालांकि अब दिन में भी ठंड रह रही है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Weather AQI Update: ग्रेप-4 की पाबंदियां हटने के बाद फिर 'खराब' हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों का AQI 300 के पार