Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather AQI Update: ग्रेप-4 की पाबंदियां हटने के बाद फिर 'खराब' हुई दिल्ली की हवा, कई इलाकों का AQI 300 के पार

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 08:46 AM (IST)

    दिल्ली एनसीआर से ग्रेप-4 की पाबंदियां हटने के बाद एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। राजधानी के कई इलाकों का एक्यूआई रविवार को 300 के पार पहुंच गया जो प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में सुबह आठ बजे एक्यूआई 352 दर्ज किया गया। वहीं राजधानी का न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

    Hero Image
    राजधानी में फिर एक्यूआई बढ़ने लगा। फाइल फोटो- जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर महीने की शुरुआत में वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने के बाद दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) फिर से बढ़ रहा है। प्रदूषण से कुछ राहत मिलने के बाद दिल्ली-एनसीआर से ग्रेप-4 की पाबंदियां हटा दी गई। इसके बाद से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, आज रविवार को दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। रविवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 261 दर्ज किया गया, प्रदूषण की 'खराब' श्रेणी में आता है।

    किस इलाके में कितना है AQI

    स्थान एक्यूआई श्रेणी
    आनंद विहार 352 बहुत खराब
    जहांगीरपुरी 321 बहुत खराब
    चांदनी चौक 332 बहुत खराब
    अलीपुर 277 खराब
    आया नगर 229 खराब
    द्वारका सेक्टर-8 268  खराब

    नजफगढ़

    214 खराब
    इंदिरापुरम, गाजियाबाद 261 खराब
    लोनी, गाजियाबाद 226 खराब
    नोएडा सेक्टर-62 219 खराब

    (ये आंकड़े सुबह आठ बजे सीपीसीबी की वेबसाइट से लिए गए हैं।)

    वहीं, मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की एक पतली परत छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

    नोएडा: चार दिन से रोजाना बढ़ रहा प्रदूषण, एक्यूआई 179 दर्ज

    शनिवार को गौतमबुद्ध नगर का एक्यूआई चार दिनों में सबसे ज्यादा 179 रिकार्ड हुआ। सेक्टर-62 स्टेशन में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में 201 पहुंच गई जो शुक्रवार को 162 पर थी। डॉक्टर प्रदूषण बढ़ने पर लोगों से घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं। स्टेशन पर पीएम 2.5 मानक से चार गुना जबकि पीएम10 तीन गुना ज्यादा रहा।

    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि एक दिसंबर को शहर का एक्यूआई सर्वाधिक 215 रिकार्ड हुआ था, जो शनिवार को 179 पर रहा। इसी के साथ शहर का एक्यूआई देश के प्रदूषित शहरों में 32वे पायदान पर रहा। इससे पहले लोगों को सबसे खराब स्थिति 18 नवंबर को झेलनी पड़ी थी। उसके बाद से वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार होता रहा, लेकिन सात दिसंबर को एक्यूआई फिर बढ़ गया।

    दिन में तापमान ज्यादा होने पर लोगों को सांस लेने में दिक्कत कम ही हुई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी का मानना है कि हवा की गति 12 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली थी, जिसके बाद प्रदूषण ज्यादा तेजी से नहीं बढ़ पाया। वहीं, सेक्टर- 62 में सर्वाधिक एक्यूआई 201 रहा। दूसरे पायदान पर सेक्टर- 116 में 178 व सेक्टर-एक के स्टेशन पर 171 के अलावा सेक्टर-125 में सबसे कम 169 प्राप्त हुआ।

    इंदिरापुरम व लोनी की हवा फिर हुई खराब

    दो दिन राहत के बाद शनिवार को इंदिरापुरम व लोनी की हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इंदिरापुरम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) 212 व लोनी का एक्यूआई 205 दर्ज किया गया। इससे यहां के लोगों की चिंता फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं, जिले का एक्यूआई भी 39 अंक की बढोतरी के साथ 175 दर्ज किया गया।

    शुक्रवार को इंदिरापुरम व लोनी का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया था। इंदिरापुरम का एक्यूआई 156 व लोनी का 172 दर्ज किया गया था। इन इलाकों के साथ ही वसुंधरा व संजय नगर के एक्यूआई में भी बढ़ोतरी हुई है। सभी क्षेत्रों का एक्यूआई बढ़ने से जिले की हवा फिर से खराब होने लगी है। हालांकि अभी मध्यम श्रेणी में है।

    अगर जिम्मेदार विभागों ने जल्द ही प्रदूषण रोकथाम के इंतजाम नहीं किए तो जिले की हवा फिर से जहरीली हो जाएगी। लोगों का कहना है कि जब भी हवा साफ होती है तो अधिकारी वाहवाही लूटने लगते हैं। अब प्रदूषण बढ़ने लगा है तो कोई भी अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।