Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय छात्रा को हमास का समर्थन पड़ा महंगा, कोलंबिया विश्वविद्यालय की स्टूडेंट रंजनी श्रीनिवासन का यूएस वीजा रद

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 08:39 PM (IST)

    कोलंबिया विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट कर रही भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का वीजा अमेरिका ने आतंकवाद और हिंसा का समर्थन करने के आरोप में रद कर दिया। इसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से देश छोड़ दिया। अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अमेरिका में रहना विशेषाधिकार है लेकिन आतंकवाद की वकालत करने वालों को यह अधिकार नहीं मिलना चाहिए।

    Hero Image
    भारतीय छात्रा को हमास के समर्थन की वजह से यूएस छोड़ना पड़ा। (फोटो सोर्स- @Sec_Noem/X)

    पीटीआई, कोलंबिया। कोलंबिया विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का हिंसा और आतंकवाद की वकालत करने के कारण वीजा रद कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ दिया। अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि कोलंबिया विश्वविद्यालय में शहरी नियोजन की छात्रा श्रीनिवासन ने सीबीपी होम ऐप का इस्तेमाल कर स्वदेश वापसी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमास का समर्थन करती हैं श्रीनिवासन

    श्रीनिवासन हमास का समर्थन करने वाली गतिविधियों में शामिल थी। विदेश विभाग ने पांच मार्च को उसका वीजा रद कर दिया था। क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अमेरिका में रहने और अध्ययन करने के लिए वीजा हासिल करना एक विशेषाधिकार है। लेकिन जब आप हिंसा और आतंकवाद की वकालत करते हैं तो उस विशेषाधिकार को रद कर दिया जाना चाहिए।

    "मुझे कोलंबिया विश्वविद्यालय के आतंकवाद समर्थकों में से एक को स्व-निर्वासन के लिए सीबीपी होम ऐप का इस्तेमाल करते हुए देखकर खुशी हुई।" क्रिस्टी नोएम, अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव

    10 मार्च को देश में अवैध रूप से रहने वालों के लिए स्व-निर्वासन रिपोर्टिंग सुविधा के साथ सीबीपी होम ऐप लॉन्च किया गया है।

    फलस्तीनी छात्रा को कर लिया गिरफ्तार

    वहीं, वेस्ट बैंक की एक फलस्तीनी छात्रा लेका कोर्डिया को एफ-1 छात्र वीजा समाप्ति के बाद अमेरिका में रहने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया। उसका वीजा 26 जनवरी 2022 को समाप्त हो गया था।

    इससे पहले अप्रैल 2024 में कोर्डिया को न्यूयार्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय में हमास समर्थक विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने के लिए भी गिरफ्तार किया गया था। पिछले हफ्ते ट्रंप प्रशासन ने यहूदी छात्रों के लगातार उत्पीड़न के सामने आने के बाद कोलंबिया विश्वविद्यालय को दिए जाने वाले लगभग 40 करोड़ डॉलर के संघीय अनुदान और अनुबंधों को तत्काल रद करने की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें: फिर टली वापसी, क्या जल्द धरती पर आ पाएंगी सुनीता विलियम्स? एलन मस्क क्यों हुए असफल, अब क्या होगा