India US Top News: श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ PSLV-C56, Nisha Biswal को US सीनेट ने सुनाई खुशखबरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 जुलाई को एक बार फिर मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा अमेरिका की बात करें तो भारतीय-अमेरिकी नीति विशेषज्ञ निशा देसाई बिस्वाल को अमेरिका की सीनेट ने अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम (DFC) के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करने की इजाजत दे दी है।

वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका के लिए रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। रविवार सुबह सिंगापुर के डीएस- एसएआर उपग्रह समेत सात उपग्रहों को पीएसएलवी-सी56 रॉकेट को इसरो के श्रीहरिकोटा से लॉन्य किया गया।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 जुलाई को एक बार फिर 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा, अमेरिका की बात करें तो भारतीय-अमेरिकी नीति विशेषज्ञ निशा देसाई बिस्वाल को अमेरिका की सीनेट ने अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम (DFC) के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करने की इजाजत दे दी है।
भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)
श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ PSLV-C56, सात उपग्रहों को लेकर रवाना हुआ रॉकेट
सिंगापुर के डीएस- एसएआर उपग्रह समेत सात उपग्रहों को पीएसएलवी-सी56 रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा गया। प्रक्षेपण सुबह 6.30 बजे इसरो के श्रीहरिकोटा से हुआ। अन्य छोटे उपग्रहों में वेलोक्स एएम आर्केड स्कूब- ढ्ढढ्ढ नूलियोन गेलेसिया- 2 और ओआरबी- 12 स्ट्राइडर शामिल हैं। यह मिशन 2023 में इसरो का तीसरा वाणिज्यिक मिशन है। यहां पढ़ें पूरी खबर
'Mann Ki Baat' का आज 103वां एपिसोड, कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश में BJP ने की खास तैयारी
मन की बात कार्यक्रम का आज यानी शनिवार का 103वां एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा। साल 2014 में शुरू किए गए मन की बात कार्यक्रम को देश की करोड़ों जनता सुनती है। में आइआइएम रोहतक के अध्ययन में बताया गया था कि इस कार्यक्रम को 23 करोड़ लोगों ने नियमित रूप से सुना है। जबकि इसके बारे में देश के 98 फीसद लोग जनाते है। यहां पढ़ें पूरी खबर
मणिपुर में महिलाओं से हैवानियत की CBI जांच शुरू, भीड़ ने चार मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर कराई थी परेड
मणिपुर में चार मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने से संबंधित मामले की एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय ने सितंबर तक यह कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह मामला सीबीआइ को सौंपा गया था। छह मामलों की जांच सीबीआइ पहले ही कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
'रोहिंग्याओं की घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा', असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने जताई चिंता
असम के बोंगाईगांव में आयोजित पुलिस अधीक्षकों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन पर सीएम बिस्वा सरमा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा दलालों का एक नेटवर्क है जो रोहिंग्याओं को त्रिपुरा में लाते हैं वहां से असम के करीमगंज और फिर देश के बाकी हिस्सों में लाते हैं। सीएम ने कहा कि बांग्लादेश से रोहिंग्याओं की घुसपैठ खतरनाक है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका के प्रमुख समाचार (America Top News)
Nisha Biswal को US सीनेट ने सुनाई खुशखबरी, अमेरिकी वित्त एजेंसी की उप सीईओ के रूप में काम करने की मिली इजाजत
अमेरिक की सीनेट ने भारतीय-अमेरिकी नीति विशेषज्ञ निशा देसाई बिस्वाल को अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम (DFC) के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम करने की इजाजत दे दी है। इस साल के मार्च महीने में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निशा देसाई बिस्वाल को अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम (DFC) के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नामित किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
CNN के खिलाफ Trump के मानहानि मुकदमे को कोर्ट ने किया खारिज, चैनल से मांगा गया था 475 मिलियन डॉलर हर्जाना
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी समाचार न्यूज नेटवर्क सीएनएन पर मानहानि का केस करते हुए 475 मिलियन डॉलर का हर्जाना मांगा था जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश राग सिंघल ने कहा कि जिन बयानों की शिकायत की गई है वे राय हैं तथ्यात्मक रूप से गलत बयान नहीं हैं और इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं की जा सकती। यहां पढ़ें पूरी खबर
हांगकांग में LGBTQ रेडियो शो को किया जाएगा बंद, पिछले 17 सालों से चल रहा था कार्यक्रम
हांगकांग में एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों की वकालत करने वाला शो वी आर फैमिली को रविवार को बंद कर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के सह-मेजबान ब्रायन लेउंग ने कहा कि सरकारी रेडियो टेलीविजन हांगकांग (आरटीएचके) पर प्रसारित इस शो को बंद किए जाने की खबर उन्हें थी। वो मानसिक रूप से इस बात के लिए तैयार थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।