'आतंकी हमलों में 20 हजार भारतीयों ने गंवाई जान', UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश करते हुए कहा कि सिंधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के कारण 20 हजार से अधिक भारतीयों ने अपनी जान गंवाई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरने के बाद भारत ने अब संयुक्त राष्ट्र में भी उसकी पोल खोलकर रख दी है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने पाकिस्तान के हर झूठ का पर्दाफाश किया।
पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि सिधु जल संधि तब तक स्थगित रहेगी, जब तक आतंक का वैश्विक केंद्र पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करेगा। बता दें कि भारत का ये जवाब पाकिस्तानी प्रतिनिधि के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाते हुए कहा था कि जल जीवन है, युद्ध का हथियार नहीं।
'20 हजार से अधिक भारतीयों ने गंवाई जान'
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा कि 65 साल यह संधि सद्भावनापूर्वक की गई थी। पिछले साढ़े 6 दशक में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 3 युद्ध और हजारों आतंकवादी हमले करके संधि की भावना का उल्लंघन किया है।
पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि पिछले 4 दशक में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के कारण 20 हजार से अधिक भारतीयों ने अपनी जान गंवाई है। इसके बावजूद भारत ने असाधारण धैर्य और उदारता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तुलबुल नौवहन परियोजना पर भी 2012 में पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमला किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।