Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISI Agents in India: दिल्ली से गिरफ्तार जासूस हारुन को लेकर बड़ा खुलासा, पाकिस्तान का ये कनेक्शन आया सामने

    Updated: Sat, 24 May 2025 02:30 PM (IST)

    यूपी एटीएस ने दिल्ली के सीलमपुर में रहने वाले मोहम्मद हारुन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। तीन बच्चों के पिता हारुन ने घर वालों को बिना बताए पाकिस्तान जाकर अपनी बुआ की तलाकशुदा बेटी से दूसरा निकाह कर लिया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तीसरे दिन वह पाकिस्तान से भारत लौटा था। वह 21 दिन पाकिस्तान में रहा था। पूछताछ में कई खुलासे।

    Hero Image
    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तीसरे दिन के पाकिस्तान से भारत लौटा था। फोटो जागरण

    शुजाउदद्दीन, पूर्वी दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में यूपी एटीएस ने सीलमपुर में रहने वाले मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया है। यह दोहरी जिंदगी जी रहा था।

    तीन बच्चों के पिता हारुन ने घर वालों को बिना बताए पाकिस्तान जाकर अपनी बुआ की तलाकशुदा बेटी से दूसरा निकाह कर लिया था।

    उसकी इस निकाह का राज घर वालों के सामने तब खुला जब वह वर्ष 2022 के बाद फिर से पाकिस्तान जाने की जिद करने लगा। दूसरी पत्नी की सच्चाई सामने आने के बाद पहली पत्नी ने इससे दूरियां बना ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तीसरे दिन वह पाकिस्तान से भारत लौटा था। वह 21 दिन पाकिस्तान में रहा। घर वाले यह मानने को तैयार नहीं कि हारुन पाकिस्तान के लिए जासूसी करता है।

    मोहम्मद हारून।सौजन्य : पुलिस

    दिनभर रही हारुन की गिरफ्तारी की चर्चा

    सीलमपुर में शुक्रवार को दिनभर हारुन की गिरफ्तारी की चर्चा होती रही। उसके घर वालों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। पड़ोसियों के सवालों से परेशान होकर वह बाहर नहीं निकल रहे थे। उसके घर वाले समझ नहीं पा रहे हैं हारुन के साथ हुआ किया है।

    हारुन व इसकी मां एक ही गली में रहते हैं, मां अपने तीन बेटों के साथ अलग घर में रहती हैं। मां के घर के नीचे हारुन का कबाड़ का काम है।

    इसके परिवार में मां रुकैया, तीन भाई शाहिद, वसीम व जावेद व दो बहने हैं। शाहिद ने बताया कि वर्ष 2007 में हारुन की शादी नोएडा निवासी शबाना से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं।

    (सीलमपुर के ब्लाक स्थित इसी मकान में रहता है जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हारून : जागरण)

    पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहता है बुआ का परिवार

    उन्होंने बताया कि उनकी बुआ का परिवार पाकिस्तान के गुजरांवाला में रहता है। बुआ व उनके पति की मौत हो गई है। उनकी बेटी सुमेरा की तलाक हो गई थी।

    फोन के जरिये परिवार की पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों से अक्सर बात होती रहती है। वर्ष 2022 में हारुन पाकिस्तान घूमने गया था।

    वहां उसने सुमेरा से शादी कर ली। परिवार ने बताया कि वहां से दिल्ली लौटने के कुछ माह बाद वह फिर से पाकिस्तान जाने के लिए कहने लगा।

    इस पर परिवार ने आपत्ति जताई तो उसने बताया कि बुआ की बेटी से दूसरी शादी कर ली, उससे मिलने जा रहा है। दूसरी पत्नी से उसके कोई बच्चा नहीं है।

    तीन साल में 5 बार गया पाकिस्तान

    वह 2022 से लेकर 2025 के बीच पांच बार पाकिस्तान जा चुका है। आखिरी बार इस साल पांच अप्रैल को गया था और 25 अप्रैल को दिल्ली लौटा था। परिवार का दावा है हारुन अपनी पत्नी से पाकिस्तान मिलने जाता था। उसके अलावा घर का कोई सदस्य पाकिस्तान नहीं गया।

    वह पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारी मुज्जमिल के संपर्क में कैसे आया इस बारे में कोई जानकारी होने से मना कर दिया। यह भी दावा किया हारुन ने सीलमपुर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को पाकिस्तान नहीं भेजा।

    (इसी मकान में रहता है जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हारून : जागरण)

    पाकिस्तान से आए लोगों की जांच करने का बहाना बनाकर दबोचा

    यूपी एटीएस के दो पुलिसकर्मी बुधवार रात के वक्त सादे कपड़ों में हारुन की मां के घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया तो हारुन का बड़ा भाई शाहिद बाहर आया।

    उन्होंने शाहिद से कहा कि वह जांच कर रहे हैं कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कौन-कौन पाकिस्तान से दिल्ली आया है।

    शाहिद ने फोन करके अपने भाई हारुन को बुलाया। कुछ देर तक पुलिस ने हारुन से घर पर पूछताछ की और उसके कार में बैठाकर अपने साथ ले गए।

    बृहस्पतिवार सुबह परिवार वालों के पास एटीएस ने फोन करके कहा कि हारुन को जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया है और उसे लखनऊ की अदालत में पेश किया जा रहा है।