India-America Top News: फिर डाउन हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, अगले साल होगी Donald Trump के मुकदमे की सुनवाई
भारत और अमेरिका में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। असम में एक बार फिर से बाढ़ के कारण स्थिति खराब हो गई है। बाढ़ के कारण 17 जिलों में करीब 1.90 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना सामने आई है। आरोपी हमलावर ने उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी।

वाशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में सोमवार को कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए, दोनों देशों की बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल की जगह पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश प्रभारी नियुक्त करने के कुछ दिन बाद पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने अग्रवाल से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। वहीं, असम में एक बार फिर से बाढ़ के कारण स्थिति खराब हो गई है। बाढ़ के कारण 17 जिलों में करीब 1.90 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश करने के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई के लिए चार मार्च, 2024 की तारीख तय की गई है। वहीं, अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना सामने आई है। आरोपी हमलावर ने उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी।
भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)
1. प्रियंका वाड्रा ने जेपी अग्रवाल से की मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल की जगह पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश प्रभारी नियुक्त करने के कुछ दिन बाद पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने अग्रवाल से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. फिर डाउन हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) आउटेज से प्रभावित हुआ है, जिसके कारण हजारों यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. असम में बाढ़ से स्थिति गंभीर
असम में एक बार फिर से बाढ़ के कारण स्थिति खराब हो गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के मुताबिक, बाढ़ के कारण 17 जिलों में करीब 1.90 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
4. भारत के भावी मध्यम परिवहन विमान सौदे पर ब्राजील की एंब्रेयर की नजर
मध्यम श्रेणी के परिवहन विमानों की भारतीय वायुसेना की जरूरतों को देखते हुए ब्राजील की एयरोस्पेस कंपनी एंब्रेयर ने कहा है कि यदि उसे अनुबंध मिलता है तो वह भारत में अपने सी-390 मिलेनियम विमानों के लिए एक संयंत्र स्थापित करेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
5. मदुरै ट्रेन अग्निकांड मामले में 5 कैटरिंग कर्मचारी गिरफ्तार
तमिलनाडु पुलिस ने सोमवार को ट्रेन अग्निकांड मामले में पांच कैटरिंग कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर ट्रेन के डिब्बे में गैस सिलिंडर का अवैध उपयोग करने का आरोप है। अग्निकांड में नौ लोगों की मौत समेत आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका के प्रमुख समाचार (America Top News)
1. अगले साल चार मार्च को होगी Donald Trump के मुकदमे की सुनवाई
राष्ट्रपति पद के लिए 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश करने के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई के लिए चार मार्च, 2024 की तारीख तय की गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में गोलीबारी
अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना सामने आई है। आरोपी हमलावर ने उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय के एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. मैं चाहता हूं कि एलन मस्क मेरे राष्ट्रपति सलाहकार बनेंः विवेक रामास्वामी
अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। रामास्वामी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुए नामांकन के दौरान हुई स्पीच को लेकर चर्चा में आ गए हैं। अब अपने ताजा बयान में विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि अगर वह 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में चुने जाते हैं तो वह चाहेंगे कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क उनके प्रशासन में सलाहकार बनें। यहां पढ़ें पूरी खबर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।