Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के भावी मध्यम परिवहन विमान सौदे पर ब्राजील की एंब्रेयर की नजर, देश में संयंत्र स्थापित करने के लिए तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 01:08 AM (IST)

    मध्यम श्रेणी के परिवहन विमानों की भारतीय वायुसेना की जरूरतों को देखते हुए ब्राजील की एयरोस्पेस कंपनी एंब्रेयर ने कहा है कि यदि उसे अनुबंध मिलता है तो वह भारत में अपने सी-390 मिलेनियम विमानों के लिए एक संयंत्र स्थापित करेगी। वायुसेना अपने एएन-32 विमानों के पुराने बेड़े को बदलकर उसके स्थान पर 40 से 80 तक मध्यम परिवहन विमानों की खरीद पर विचार कर रही है।

    Hero Image
    भारत के भावी मध्यम परिवहन विमान सौदे पर ब्राजील की एंब्रेयर की नजर। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। मध्यम श्रेणी के परिवहन विमानों की भारतीय वायुसेना की जरूरतों को देखते हुए ब्राजील की एयरोस्पेस कंपनी एंब्रेयर ने कहा है कि यदि उसे अनुबंध मिलता है तो वह भारत में अपने सी-390 मिलेनियम विमानों के लिए एक संयंत्र स्थापित करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायुसेना विमान खरीदने पर कर रही विचार

    वायुसेना अपने एएन-32 विमानों के पुराने बेड़े को बदलकर उसके स्थान पर 40 से 80 तक मध्यम परिवहन विमानों की खरीद पर विचार कर रही है। एंब्रेयर डिफेंस एंड सिक्योरिटी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोआओ बोस्को कोस्टा जूनियर ने कहा कि कंपनी एचएएल के साथ बातचीत कर रही है।

    भारतीय कंपनियों को साझेदार की जरूरत

    कुछ भारतीय निजी कंपनियां कार्यक्रम के लिए निविदा के लिहाज से संभावित साझेदारी के तरीके तलाश रही हैं। एंब्रेयर डिफेंस एंड सिक्योरिटी के सी-390 मिलेनियम, एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के ए-400 एम विमान और लाकहीड मार्टिन के सी-130-जे विमान इस होड़ में हैं।

    कोस्टा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा सी-390 मिलेनियम विमान भारत की आवश्यकता के हिसाब से बहुत ही अच्छा विमान है। एंब्रेयर सिर्फ विमान बेचने पर ध्यान नहीं केंद्रित रही, बल्कि भारत में एक असेंबली लाइन स्थापित करने और एक एमआरओ संयंत्र स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।