Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hurricane Ian: चक्रवाती तूफान 'इयान' की चपेट में आया पत्रकार, सड़कों पर तैरते देखा गया शार्क, देखें वीडियो

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 29 Sep 2022 09:43 PM (IST)

    इयान तूफान को चौथी श्रेणी का तूफाव बताया गया है जिसकी रफ्तार 241 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई। तूफान की वजह से फ्लोरिडा की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक फ्लोरिडा के लगभग हर घर की बिजली आपूर्ति ठप हो चुकी थी।

    Hero Image
    इयान नाम के चक्रवाती तूफान ने फ्लोरिडा और क्यूबा में ढाया कहर।(फोटो सोर्स: ट्विटर)

    फ्लोरिडा, ऑनलाइन डेस्क। इयान नाम के चक्रवाती तूफान(Tropical Storm Ian) के कारण दुनिया के कई देशों में चेतावनी जारी कर दी गई है। इयान तूफान बुधवार को अमेरिका के फ्लोरिडा तट से टकराया। तूफान की वजह से फ्लोरिडा में तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश हुई। बताया जा रहा है कि यह तूफान अमेरिका में दर्ज किए गए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि इस तूफान की चपेट में एक कुछ पत्रकार आ गए। एक वीडियो फूटेज में यह भी देखा जा सकता है तूफान की वजह से एक शार्क सड़कों पर आ पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तूफान की वजह से फ्लोरिडा की बिजली आपूर्ति हुई ठप

    इयान तूफान को चौथी श्रेणी का तूफान बताया गया है, जिसकी रफ्तार 241 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई। तूफान की वजह से फ्लोरिडा की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, फ्लोरिडा के लगभग हर घर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बता दें कि तूफान की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर उड़ गए।

    यह भी पढ़ें: Cuba Hurricane Ian: चक्रवाती तूफान 'इयान' से क्यूबा में तबाही, भारी तबाही से बिजली हुई ठप

    तूफान की वजह से क्यूबा में दो लोगों की मौत

    फ्लोरिडा के तट से टकराने से पहले तूफान ‘इयान’ मंगलवार को क्यूबा पहुंचा था। बता दें कि तूफान आने से पहले हजारों लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तूफान की वजह से क्यूबा में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़ उखड़ गए। यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर’ ने कहा कि तूफान के प्रभाव की वजह से क्यूबा में 205 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं। तूफान की वजह से क्यूबा में दो लोगों की मौत हो गई।

    अमेरिका में संघीय सरकार ने राहत बचाव के लिए चिकित्सा टीमों के साथ 300 एम्बुलेंस भेजे और तूफान गुजरने के बाद लोगों के लिए खान-पान का भी सुविधा भी जुटा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने तूफान के मद्देनजर लोगों को आश्वासन दिया कि फ्लोरिडा में तूफान की वजह प्रभावित लोगों को स्थानीय अधिकारियों के जरिए सहायता प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें:  Hurricane Ian: समुद्री चक्रवात इयान का कहर; फ्लोरिडा के तट पर डूबी नाव, 20 लापता लोगों की तलाश जारी