Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hurricane Ian in US: अमेरिका में इयान तूफान का कहर जारी, मरने वालों की संख्या हुई 85

    Hurricane Ian in US राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने पश्चिम वर्जीनिया और पश्चिमी मैरीलैंड में भारी बारिश की आशंका जताई है। मेक्सिको के दक्षिण पश्चिम तट की ओर बढ़ रे ओर्लेन तूफान से आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 03 Oct 2022 08:25 PM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने पश्चिम वर्जीनिया और पश्चिमी मैरीलैंड में भारी बारिश की आशंका जताई है।

    मियामी, रायटर। अमेरिका में शक्तिशाली इयान तूफान से अबतक 85 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। तूफान से सर्वाधिक प्रभावित फ्लोरिडा के ली काउंटी में 42, जबिक उसके पड़ोसी क्षेत्रों में 39 की मौत हुई है। उत्तरी कैरोलिना में चार लोग मारे गए हैं। दक्षिण कैरोलिना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शक्तिशाली तूफान फ्लोरिडा में बुधवार को पहुंचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लोरिडा में बिजली गुल

    इसके कारण करीब 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। फ्लोरिडा में 20 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली से वंचित होना पड़ा। सात लाख से ज्यादा कारोबार व घरों को रविवार दोपहर तक बिजली नहीं मिल पाई थी। व्हाइट हाउस ने शनिवार को जारी बयान में कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन और फ‌र्स्ट लेडी जिल्ल बाइडन बुधवार को फ्लोरिडा में तूफान से हुई तबाही का जायजा लेंगे।

    राष्ट्रीय तूफान केंद्र भारी बारिश की आशंका जताई

    राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने पश्चिम वर्जीनिया और पश्चिमी मैरीलैंड में भारी बारिश की आशंका जताई है। मेक्सिको के दक्षिण पश्चिम तट की ओर बढ़ रे ओर्लेन तूफान से आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा है कि सोमवार को यह तूफान मेक्सिको की भूख्य भूमि तक पहुंच सकता है।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की थी। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा था, 'तूफान इयान से जनजीवन की हानि और तबाही के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ हैं।'

    यह भी पढ़ें- Hurricane Ian:फ्लोरिडा में इयान तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हुई, घरों में कैद लोग

    यह भी पढ़ें- President Gujarat Visit: राष्ट्रपति मुर्मू ने साबरमती आश्रम का किया दौरा, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि