VIDEO: अमेरिका में कॉमेडी शो के दौरान बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, लेकिन लोगों से ऐसे बचा ली जान
अमेरिका में ड्रियू लिंच के कॉमेडी शो में एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आने से हड़कंप मच गया। दर्शकों में मची अफरा-तफरी के बीच कुछ लोगों ने तुरंत सीपीआर देना शुरू किया जिससे उसकी जान बच गई। लिंच ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी और बताया कि कैसे अजनबियों ने मिलकर उस व्यक्ति की मदद की। बाद में लिंच उस व्यक्ति से अस्पताल में भी मिले।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक कॉमेडी शो के दौरान दर्शकों में बैठे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। इस घटना से पूरे शो में हड़कंप मच गया। व्यक्ति की सांसें थमने वाली थी कि वहां मौजूद ऑडियंस की वजह से उसकी जान बच गई।
यह मामला ड्रियू लिंच के कॉमेडी शो का है, जिसका वीडियो लिंच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस घटना के बाद स्टेज पर खड़े लिंच इमोशनल हो गए और फफक-फफक कर रोने लगे।
शो के बीच में पड़ा दौरा
वीडियो में देखा जा सकता है कि लिंच के शो में अचानक अफरा-तफरी मच जाती है। पूछने पर पता चलता है कि किसी को दिल का दौरा पड़ गया है। भीड़ में कोई चिल्लाता है कि "मैं 911 पर फोन कर रहा हूं।" तभी कुछ लोग व्यक्ति को सीपीआर देते हैं। हालांकि उसकी सांसें थमने लगती हैं।
इसी बीच कोई चिल्लाता है कि सांसें वापस आ रही हैं। लिंच ने इंस्टाग्राम पर घटना की जानकारी देते हुए कहा, "5 मिनट तक उनकी पल्स नहीं चलीं। शो में अजनबियों के कारण उनकी जान बच गई। उस रात चमत्कार हुआ था। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।"
लिंच ने सेट पर कहा-
मैं तो समझ ही नहीं पाया कि क्या हुआ? मगर, भीड़ में मौजूद कुछ लोग तुरंक एक्टिव हो गए। बिना एक-दूसरे को जाने पहचाने, बिना किसी घमंड के बस साथ आकर सबकी मदद की। मैं एक कॉमेडियन हूं, लेकिन आज इमोशनल हो गया हूं।
पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे लिंच
घटना के लिंच उस व्यक्ति से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। हॉस्पिटल से तस्वीर पोस्ट करते हुए लिंच ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक ऐसी दुनिया में जहां हम सब बंटे हुए हैं, हमारे लिए अजनबी कहे जाने वाले कुछ लोग एक साथ आए और उन्होंने एक व्यक्ति को नई जिंदगी दे दी। अब वो ठीक हैं और तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- '5189 वीजा मिलने के बाद कंपनी ने 16000 अमेरिकियों को नौकरी से निकाला', H-1B Visa फैसले का शुरू हुआ असर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।