Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले का विश्व भर में विरोध, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी

    Pahalgam Terror Attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में दुनियाभर में प्रदर्शन जारी हैं। न्यूयॉर्क में भारतीयों ने पाकिस्तानी कांसुलेट और टाइम स्क्वायर पर प्रदर्शन किया। लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया। सिंगापुर और नेपाल से भी हमले की निंदा हुई है।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:08 PM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम आतंकी हमले का विश्व भर में विरोध। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, न्यूयॉर्क। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ विश्व भर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में भी पाकिस्तानी कांसुलेट और टाइम स्क्वायर पर वहां बसे भारतीयों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किए हैं।

    इसके अलावा, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन के दौरान बिल्डिंग का कांच तोड़ने पर एक भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय प्रदर्शनकारियों ने न्यूयार्क स्थित पाकिस्तानी कांसुलेट के बाहर जिहादी आतंकी हमले का जमकर विरोध किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खिलाफ लगे नारे

    भारत समर्थन भीड़ ने भारत और इजरायल के झंडे लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही तिरंगा लहराते हुए कहा कि इस्लामिक देश पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है। यह देश पहलगाम में हिंदू नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने इस आतंकी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों के फोटो दिखाते हुए तख्तियों पर लिखा कि सीएनएन, एनबीसी, एनवाइटी, वापो, संयुक्त राष्ट्र कृपया इन मारे गए लोगों के नाम और इनके चेहरे दिखाएं और हैशटैग लगाएं-हिंदू लाइफ मैटर्स', 'एंड टैरिज्म नाव', 'इस्लामिक टेरर एंड्स टुडे', 'इनफ इज इनफ'।

    उसी समय एक हिंदू पुजारी ने मारे गए निर्दोष हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। इसी तरह भारतीय कांसुलेट ने एक्स हैंडल पर न्यूयार्क टाइम्स में हमले के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के फोटो साझा किए। इसी के साथ उन्होंने क्वींस इलाके में दाऊदी वोहरा समुदाय के लोगों की प्रार्थना सभा को भी साझा किया।

    लंदन में भी भारतीय ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया

    ब्रिटिश राजधानी लंदन में भी पाकिस्तानी उच्चायोग के समक्ष भारतीयों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान आवेश में 41 वर्ष के एक भारतीय ने उच्चायोग की एक खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। पिछले शनिवार और रविवार को भी लंदन, मेनचेस्टर और बेलफेस्ट में कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए थे।

    इसके अलावा, सिंगापुर में भी भारत-सिंगापुर फ्यूचर फोरम के परिवारों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की और पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले का पुरजोर विरोध किया। इस बीच, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की। उन्होंने भारत के लोगों के साथ अपना सौहार्द जताया है।

    यह भी पढ़ें: 'दोनों देश समझौते के बेहद करीब...', रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से खौफ में पाक, पहले चीन और अब रूस से लगाई मदद की गुहार