Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्शन से खौफ में पाक, पहले चीन और अब रूस से लगाई मदद की गुहार

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बातचीत की है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री को आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में ताजा घटनाक्रमों से अवगत कराया है। अब आगे बताते हैं चीन ने बातचीत में क्या प्रतिक्रिया दी है।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:48 AM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और चीन के विदेश मंत्री वांग यी

    पीटीआई, बीजिंग। पहलगाम अटैक के बाद भारत की ओर से सिंधु नदी समझौता सस्पेंड किए जाने पर पाकिस्तान घबराया हुआ है। भारत की ओर से किसी तरह की सैन्य कार्रवाई की संभावनाओं के बीच पाकिस्तान मदद दूसरे देशों से मदद मांग रहा है। ऐसे में वह कभी चीन की तरफ तो कभी सऊदी अरब और कभी ब्रिटेन की ओर देख रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच चीन का भी रिएक्शन सामने आया है। चीन ने पहलगाम आतंकी हमले की तेज और निष्पक्ष जांच का एलान किया है। पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है। चीन ने भारत के साथ इस्लामाबाद के बढ़ते तनाव के बीच अपनी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में अपने सदाबहार सहयोगी पाकिस्तान के प्रति समर्थन व्यक्त किया है।

    चीन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से की बात

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। रिपोर्ट के मुताबिक, डार ने वांग को कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे तनाव के बारे में जानकारी दी।

    'चीन घटना पर बारीकी से रख रहा नजर'

    रिपोर्ट के मुताबिक, वांग ने कहा कि चीन घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है। वांग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य भी हैं।

    रिपोर्ट में वांग के हवाले से कहा गया है, 'एक मजबूत मित्र और हर मौसम में रणनीतिक सहयोगी साझेदार के रूप में, चीन पाकिस्तान की वैध सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह समझता है और उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में पाकिस्तान का समर्थन करता है।'

     पाकिस्तान को मिला चीन का साथ?

    वांग ने आगे कहा, चीन एक तुरंत और निष्पक्ष जांच की वकालत करता है और मानता है कि ये संघर्ष भारत या पाकिस्तान के मौलिक हितों की पूर्ति नहीं करता है, न ही यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए फायदेमंद है।' पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को चीन का समर्थन मिलना उसके लिए एक सफलता की तरह है। 

    चीन की ओर से पाकिस्तान को यह समर्थन शहबाज शरीफ के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की 'स्वतंत्र जांच' की मांग की है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि उनका इस मामले में हस्तक्षेप का इरादा नहीं है।

    रूस से भी मांगी मदद

    रूसी सरकार द्वारा संचालित समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि रूस या चीन या यहां तक ​​कि पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं और वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं।'

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान छोड़कर भागे चीनी नागरिक, अधर में लटका CPEC; क्यों जिनपिंग सरकार ने 400 लोगों को बुलाया वापस?