सेक्स और ड्रग्स के जरिए थी एलन मस्क को फंसाने की साजिश, FBI के पूर्व एजेंट ने रूस पर लगाया बड़ा आरोप
अमेरिका के पूर्व खुफिया एजेंट ने एलन मस्क को लेकर बड़ा खुलासा किया है। FBI में 16 साल गुजारने वाले जोनाथन बुमा का कहना है कि रूस ने एलन मस्क के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया था जिसकी अगवाई खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कर रहे थे। रूसी खुफिया एजेंसियों ने सेक्स ड्रग्स और जुए की मदद से मस्क को फंसाने की कोशिश की थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में शुमार एलन मस्क को लेकर अमेरिका के पूर्व खुफिया एजेंट ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि रूस ने एलन मस्क को निशाना बनाया था। रूसी खुफिया एजेंसियों ने सेक्स, ड्रग्स और लग्जरी लाइफस्टाइल जैसी मस्क की कमजोरियों का गलत फायदा उठाने की कोशिश की थी।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI के पूर्व एजेंट ने दावा किया है कि मस्क के खिलाफ यह साजिश खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रची थी और वो इस पूरे ऑपरेशन में अपने जासूसों का मार्गदर्शन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान को कर्ज देकर टेंशन में आया IMF, ये 11 शर्तें लगाई; चेतावनी भी दी
जोनाथन का बयान
जोनाथन बुमा, 16 साल तक FBI में काम कर चुके हैं। हाल ही में जर्मन ब्रॉडकास्टर ZDF को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने यह खुलासा किया है। जोनाथन ने बताया कि, "अगर पुतिन को रूसी खुफिया एजेंसियों की इस हरकत के बारे में पता न होता, तो रूसी एजेंसियां इतना बड़ा कदम कभी नहीं उठातीं।"
जोनाथन के अनुसार,
रूसी खुफिया एजेंसी GRU ने अमेरिका की सिलिकॉन वैली में स्पेशल ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान मस्क के करीब मौजूद बड़ी शख्सियतों को निशाना बनाया गया था। इस पूरे ऑपरेशन का मकसद मस्क के खिलाफ सबूत जुटाना था, जिससे उन्हें बाद में ब्लैकमेल किया जा सके।
हर बात का सबूत: जोनाथन
जोनाथन ने बताया कि, महिलाएं और ड्रग्स एलन मस्क की कमजोरी है। रूसी एजेंसियों ने इसे सुनहरे मौके की तरह देखा और मस्क को फंसाने की कोशिश शुरू कर दी। मैं यह सब बातें हवा में नहीं कर रहा हूं। इन तथ्यों को साबित करने के लिए बहुत सारे सबूत मौजूद हैं।
जोनाथन का कहना है-
रूसी एजेंसियों ने मस्क तक पहुंच बनाने के लिए एडल्ट एंटरटेनमेंट, ड्रग्स और जुए की मदद ली। GRU अकेले यह सब नहीं कर रही थी बल्कि इसके पीछे राष्ट्रपति पुतिन का हाथ था। पुतिन और मस्क के बीच में कई बार बातचीत हो चुकी थी। 2024 में वॉल स्ट्रीट जनरल ने भी अपनी रिपोर्ट में मस्क और पुतिन के बीच बातचीत का दावा किया था।
एलन मस्क को क्यों बनाया निशाना?
बता दें कि रूस और यूक्रेन के युद्ध में एलन मस्क हमेशा से यूक्रेन की तरफ रहे हैं। 2022 में उन्होंने यूक्रेनी सेना को स्टारलिंक सैटेलाइट की फ्री सर्विस भी मुहैया करवाई थी। हालांकि 2024 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतरने के बाद मस्क ने यूक्रेन से अपना समर्थन वापस ले लिया था। एलन मस्क वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।