Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video: एर्दोगन ने अचानक क्यों पकड़ ली इमैनुएल मैक्रों की उंगली? हैरान रह गए फ्रांस के राष्ट्रपति

    Updated: Sun, 18 May 2025 02:00 PM (IST)

    अल्बानिया में यूरोपीय पॉलिटिकल कम्युनिटी समिट के दौरान तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की उंगली पकड़ ली जिससे मैक्रों असहज हो गए। वीडियो में दिखता है कि एर्दोगन काफी देर तक मैक्रों की उंगली पकड़े रहे। तुर्किये की मीडिया का कहना है कि एर्दोगन ने ऐसा करके अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की।

    Hero Image
    तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अचानक इमैनुएल मैक्रों की पकड़ ली उंगली।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने एक ऐसी हरकत की है, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी जग हंसाई हो रही है। दरअसल, अल्बानिया में यूरोपीय पॉलिटिकल कम्युनिटी (ईपीसी) समिट के दौरान उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उंगली (मिडिल फिंगर) पकड़ ली। काफी देर तक वो मैक्रों की फिंगर पकड़े रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एर्दोगन के इस रवैये से मैक्रों असहज हो गए। इसके बाद मैक्रों बिना सोचे-समझे अपना दूसरा हाथ एर्दोगन की तरफ बढ़ाते है। मैक्रों अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हैं तो एर्दोगन उनसे कुछ बोलते हैं और उनकी इंडेक्स फिंगर पकड़ लेते हैं। थोड़ी देर एर्दोगन से मैक्रों कुछ कहते हैं, फिर जाकर तुर्किये की राष्ट्रपति उनकी फिंगर छोड़ देते हैं।

    तुर्किये की मीडिया ने क्या कहा?

    हालांकि, तुर्किये की मीडिया और कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करने एर्दोगन ने तुर्किये की पावर को दिखाना चाहा। एक तुर्किये मीडिया आउटलेट ने लिखा, मैक्रों ने तुर्किये के राष्ट्रपति के कंधे पर अपना हाथ रखकर मनोवैज्ञानिक तौर पर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की, लेकिन एर्दोगन ने उनकी उंगली कसकर पकड़ कर दिखाया कि फ्रांस, तुर्किये को कमजोर न समझे।

    ईपीसी शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को 47 देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य क्षेत्रीय संबंधों को बढ़ावा देना और यूरोप में राजनीतिक स्थिरता कायम करना था।

    यह भी पढ़ें: 'चीन के साथ समझौता, तुर्किए में कांग्रेस कार्यालय', भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए गंभीर आरोप