'लड़की! अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो', एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो पर अब ये क्या कह दिया? ट्रंप के तेवर भी तीखे
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कई बार कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की मंशा हाजिर कर चुके हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जब अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा उठाया तो ट्रंप ने खुलकर कहा कि अगर आपको इतनी ही दिक्कत है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दीजिए। ट्रंप यहां ही नहीं रुके। उन्होंने ट्रूडो के साथ मुलाकात की फोटो साझा की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कई बार कनाडा को अमेरिका में शामिल करने की मंशा हाजिर कर चुके हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जब अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा उठाया तो ट्रंप ने खुलकर कहा कि अगर आपको इतनी ही दिक्कत है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दीजिए।
ट्रंप यहां ही नहीं रुके। उन्होंने ट्रूडो के साथ मुलाकात की फोटो साझा की। कैप्शन में उन्होंने जस्टिन ट्रूडो को गर्वनर कहकर संबोधित किया। एक संप्रभु राष्ट्र के पीएम का इससे बड़ा अपमान क्या होगा। ट्रंप के बाद अब एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
एलन मस्क ने ट्रूडो पर किया कटाक्ष
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया में एक मैप साझा किया। इसमें कनाडा के ऊपर अमेरिका का झंडा बना है। अपने इस्तीफे के एलान के बाद जस्टिन ट्रूडो ने पहली बार ट्रंप की इन हरकतों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये मुमकिन नहीं है। कनाडा कभी अमेरिका का राज्य नहीं बनेगा। उनकी इसी प्रतिक्रिया पर एलन मस्क ने कटाक्ष किया है। मस्क ने ट्रूडो को लड़की कहकर संबोधित किया।
अब तुम कनाडा के गर्वनर नहीं: मस्क
टेस्ला के अरबपति मालिक एलन मस्क ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा- "लड़की, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो। इसलिए तुम जो भी कहती हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।"
कनाडा के खिलाफ आर्थिक शक्ति का इस्तेमाल करेंगे ट्रंप
ट्रंप ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मलेन में कहा था कि कनाडा जल्द ही अमेरिका का 51वां राज्य बन जाएगा। मगर जब उनसे पूछा गया कि वह कनाडा पर कब्जा कैसे करेंगे? क्या वे सेना का इस्तेमाल करने जा रहे हैं... इस पर ट्रंप ने कहा कि नहीं।
कनाडा के खिलाफ उन्होंने आर्थिक शक्ति के इस्तेमाल की बात कही है। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप के तेवर आक्रामक हैं। उन्होंने कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की बात कही है। वहीं पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर सैन्य हस्तक्षेप के माध्यम से कब्जे की मंशा भी जाहिर की है। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देंगे।
इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं। जस्टिन ट्रूडो, कनाडाई प्रधानमंत्री।
यह भी पढ़ें: क्या अमेरिका में हो जाएगा कनाडा का विलय? ट्रंप की रणनीति के पीछे ये हैं 6 बड़े कारण; भारत पर क्या पड़ेगा असर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।