Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबकुछ बर्बाद हो जाएगा, किसी के लिए अच्छा नहीं होगा', शपथ ग्रहण से 12 दिन पहले ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 12 दिन बाद यानी 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मगर उससे पहले ही वह कई देशों को धमकाने में जुटे हैं। किसी को सैन्य ताकत तो किसी को टैरिफ का डर दिखा रहे हैं। अब उन्होंने पश्चिम एशिया में तबाही मचाने की बात कही है। इसकी वजह उन्होंने हमास को बताया है।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 08 Jan 2025 09:07 PM (IST)
    Hero Image
    शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को धमकाया। ( सभी फोटो- रॉयटर्स )

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को लेकर हमास को स्पष्ट अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने चेतावनी में कहा है कि अगर सभी बंधकों को उनके शपथ ग्रहण तक रिहा नहीं किया गया तो पश्चिम एशिया पर कहर बरपेगा। वह 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरालय में बड़े पैमाने पर हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया था। इनमें से करीब 100 लोग अब भी हमास के कब्जे में हैं, जिनमें कुछ अमेरिकी भी हैं।

    पश्चिम एशिया में सबकुछ बिगड़ जाएगा

    ट्रंप ने मंगलवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में पत्रकारों से कहा, 'अगर बंधक वापस नहीं आए तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। मैं आपकी बातचीत को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। अगर वे मेरे पदभार ग्रहण करने तक वापस नहीं आएं तो पश्चिम एशिया में सब कुछ बिगड़ जाएगा।'

    हमास के लिए अच्छा नहीं होगा: ट्रंप

    वह अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर हमास के साथ वार्ता की स्थिति पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, 'यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा। सब कुछ बर्बाद हो जाएगा। उन्हें बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था। सात अक्टूबर जैसा हमला कभी नहीं होना चाहिए था।'

    इजरायली संघर्ष में 46 हजार फलस्तीनी मारे गए

    ट्रंप ने हमास को 20 जनवरी तक सभी बंधकों को रिहा करने की चेतावनी दी। हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यदि बंधक रिहा नहीं किए गए तो वह क्या कार्रवाई करेंगे। सात अक्टूबार के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के सफाए के लिए सैन्य अभियान चला रखा है। इसमें अब तक 46 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। बाइडन प्रशासन ने गाजा में संघर्ष विराम का असफल प्रयास किया था।

    इजरायल-हमास में चल रही वार्ता

    नेशनल पब्लिक रेडियो के अनुसार कतर में इस समय इजरायल और हमास के बीच वार्ता चल रही है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों समेत बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम पर समझौता शामिल है। गाजा में 15 महीने से ज्यादा समय से संघर्ष जारी है। हमास के अलावा इजरायल हिजबुल्लाह से लेबनान में दो-दो हाथ कर चुका है। मगर वहां दोनों के बीच संघर्ष विराम लागू हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: क्‍या अमेरिका में हो जाएगा कनाडा का विलय? ट्रंप की रणनीति के पीछे ये हैं 6 बड़े कारण; भारत पर क्या पड़ेगा असर


    यह भी पढ़ें: 'तमिल पिता, पंजाबी मां', कनाडा की नई प्रधानमंत्री के लिए अनीता आनंद का नाम क्यों सबसे आगे?