Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एलन मस्क बनाएंगे पॉलिटिकल पार्टी? पोल पर मांगी यूजर्स की राय; ट्रंप संग अनबन के बाद तेज हुईं अटकलें

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:56 PM (IST)

    Elon Musk Poll for New Political Party एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बहस के बीच एलन मस्क ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की संभावना पर विचार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोल करवाया जिसमें लोगों से पूछा कि क्या उन्हें एक नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए जो मध्यवर्ग का प्रतिनिधित्व करे।

    Hero Image
    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच जुबानी जंग (Elon Musk vs Donald Trump) सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बन गई है। इसी बीच टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने खुद की राजनीति पार्टी बनाने के तार छेड़ दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर पोल करवाया, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या अब उन्हें खुद की राजनीतिक पार्टी बना लेना चाहिए?

    यह भी पढ़ें- 'मैं ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को डीकमीशन कर दूंगा...', ट्रंप की धमकी के बाद मस्क ने पहले दिखाए तेवर; अब लिया यू-टर्न

    एलन मस्क का पोल टेस्ट

    एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोल शेयर करते हुए लिखा, क्या अब समय आ गया है कि अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई जाए, जो 80 प्रतिशत मध्यवर्ग का प्रतिनिधित्व करे?

    ट्रंप से क्यों बिगड़े रिश्ते?

    बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में 'वन बिग ब्युटीफुल बिल एक्ट' (One Big Beautiful Bill Act) पेश किया था। एलन मस्क इस बिल के सख्त खिलाफ हैं, जिसे लेकर ट्रंप और मस्क में दरार आ गई है। अब आलम यह है कि दोनों खुलेआम एक-दूसरे की आलोचना कर रहे हैं।

    मेरे बिना न जीतते ट्रंप: मस्क

    एलन मस्क का दावा है कि उनके बिना ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीत सकते थे। एलन मस्क ने कहा, "मेरे बिना ट्रंप चुनाव हार जाते, ड्रेमोक्रेट्स की जीत होती और रिपब्लिकन सिर्फ 51-49 सीट ही जीत पाते।"

    यह भी पढ़ें- 'डेटिंग ऐप से हो सकते हैं किडनैप...' अमेरिका ने मेक्सिको जाने वाले पर्यटकों के लिए जारी की गाइडलाइंस