Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल बिल' निचले सदन में पास: किसे होगा फायदा-नुकसान; प्रवासियों पर क्‍या पड़ेगा असर?

    Donald Trump Big Beautiful Bill अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुचर्चित बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन में पास हो गया है। अब इस पर अमेरिकी सीनेट में फाइनल वोटिंग होगी और उसके बाद राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाएगा। यहां पढ़ें- इस बिल का आम नागरिक से लेकर बुजुर्ग छात्र व यहां तक कि अरबपतियों और प्रवासी नागरिकों पर क्‍या असर पड़ेगा...

    By Deepti Mishra Edited By: Deepti Mishra Updated: Thu, 03 Jul 2025 04:38 PM (IST)
    Hero Image
    Trump's 'Big Beautiful Bill: ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल बिल' निचले सदन में पास।

    डिजिटल डेस्‍क, वॉशिंगटन/नई दिल्‍ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुचर्चित 'बिग ब्यूटीफुल बिल' यानी  घरेलू नीति विधेयक अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन (US house of representatives ) में गुरुवार को पास हो गया है।

    विधेयक को शुरुआती बहस के लिए निचले सदन में रखा गया था, जहां 219 में 213 वोट विधेयक के समर्थन में पड़े हैं। यानी कि ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कानून बनने की ओर एक कदम आगे बढ़ गया है। इस विधेयक पर अभी अमेरिकी सीनेट में फाइनल वोटिंग होना बाकी है। उसके बाद बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप का बहुचर्चित बिग ब्यूटीफुल बिल एक व्यापक टैक्स और खर्च बिल है। इस बिल में टैक्स में राहत के साथ-साथ मेडिकल सहायता, फूड स्टैम्प्स और हेल्थ बीमा जैसे कार्यक्रमों में कटौती की गई है। इसका असर आम नागरिक से लेकर बुजुर्ग, छात्र व यहां तक कि अरबपतियों तक पड़ेगा। ब्यूटीफुल बिल से किसे फायदा और किसे नुकसान होगा? इस बिल का प्रवासी नागरिकों पर क्या असर पड़ेगा?

    सवाल: हेल्थ बीमा पर निर्भर लोगों का क्या होगा?

    जवाब- 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के कानून बन जाने के बाद हेल्थ बीमा (मेडिकल) पात्रता की बार-बार जांच और अधिक पेपरवर्क की अनिवार्यता हो जाएगी। इतना ही नहीं, नए प्रावधानों के चलते 2034 तक 1.2 करोड़ लोग बीमा से वंचित हो सकते हैं।

    सवाल: प्रवासी नागरिकों पर क्‍या पड़ेगा असर?

    जवाब- 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के पास होकर कानून बन जाने पर वर्क परमिट, टीपीएस, शरण लेने में दिक्कत होगी। इसके साथ ही कोर्ट अपील करने की फीस बढ़ जाएगी। नए प्रावधानों के चलते कई अप्रवासी वर्ग सब्सिडी व सभी तरह की सरकारी योजनाओं के लिए अयोग्य हो जाएंगे।

    इसके अलावा,  भारतीय प्रवासी द्वारा भारत में अपने परिवार को भेजी जाने वाली धनराशि पर  5 फीसदी टैक्स (Remittance Tax) लगेगा।

    सवाल: ओबामाकेयर धारकों पर क्या पड़ेगा असर?

    जवाब- अमेरिका के ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल फंड कटौती के चलते बंद हो सकते हैं या सेवाएं घटाई जा सकती हैं। ऐसे में बीमा कवरेज पाना कठिन होगा। सब्सिडी के लिए कठोर सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑटो-एनरोलमेंट बंद हो जाएगा। इस प्रावधान से लाखों लोग बीमा से बाहर हो सकते हैं।

    सवाल: फूड स्टैम्प्स लेने वालों को क्या झेलना होगा?

    जवाब- 'बिग ब्यूटीफुल बिल' के लागू हो जाने पर फूड स्टैम्प्स जैसी योजना में बड़े स्तर पर कटौती होगी। इससे अवैध रूप से रहे भारतीय प्रवासी भी प्रभावित होंगे। वहीं राज्य सरकारों को पहली बार लाभ और संचालन लागत का कुछ हिस्सा देना होगा। छोटे किराना व्यवसायों को फूड स्टैम्प्स कटौती से आर्थिक झटका लगना तय है।

    यह भी पढ़ें- 'सबसे अधिक सब्सिडी मिली है फिर भी...', मस्क पर अब क्यों बिफरे ट्रंप? बिजनेस को लेकर दे डाली चेतावनी

    सवाल: क्‍या अमेरिका के अमीर भी प्रभावित होंगे?

    जवाब- इस बिल का अमेरिकी अमीरों को लाभ मिलेगा। शीर्ष 20 प्रतिशत को कुल टैक्स लाभ का 60 फीसदी, औसत 11 लाख रुपये की राहत मिलेगी। वहीं गरीबों को 12 हजार का औसत लाभ होगा। सोलर प्रोजेक्ट के टैक्स लाभ 2027 में समाप्त होंगे।

    यह भी पढ़ें- One Big Beautiful Bill: क्या है ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'? भारी विरोध के बाद हुआ पास, जेडी वेंस बने अहम कड़ी