Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    One Big Beautiful Bill: क्या है ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'? भारी विरोध के बाद हुआ पास, जेडी वेंस बने अहम कड़ी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल सीनेट से पास हो गया। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डाला। विधेयक में सैन्य खर्च में वृद्धि और कर कटौती का विस्तार शामिल है जिससे 8.6 मिलियन कम आय वाले अमेरिकियों को स्वास्थ्य कवरेज से वंचित होना पड़ सकता है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Tue, 01 Jul 2025 11:26 PM (IST)
    Hero Image
    उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने डोनाल्ड ट्रंप के बिल को पास कराने के लिए निर्णायक वोट डाला। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' सीनेट से मामूली अंतर के साथ पास हो गया। इस बिल को पास कराने में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अहम कड़ी साबित हुए। ट्रंप के महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती वाले इस विधेयक के पक्ष और विपक्ष में 50-50 वोट पड़े, जिसके बाद वेंस ने अपना वोट डालकर इसे मंजूरी दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबला तब देखने को मिला, जब सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून ने दो उदारवादियों को अपने पक्ष में कर लिया, जो डेमोक्रेट्स के पक्ष में झुके हुए थे। ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को बिल पारित करने के लिए 4 जुलाई की समय सीमा दी है, जिसमें सैन्य खर्च में 150 बिलियन डॉलर की वृद्धि और अमेरिकी राष्ट्रपति के सामूहिक निर्वासन कार्यक्रम का प्रावधान है। बिल में ट्रंप के पहले कार्यकाल के कर कटौती में 4.5 ट्रिलियन डॉलर का विस्तार करने का प्रावधान है।

    बिल को लेकर कई लोगों ने जताई चिंता

    इसमें मेडिकेड स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम पर 1.2 ट्रिलियन डॉलर तक की कटौती का प्रस्ताव है। इससे लगभग 8.6 मिलियन कम आय वाले और विकलांग अमेरिकियों को उनके स्वास्थ्य कवरेज से वंचित होना पड़ सकता है। यह विधेयक हरित ऊर्जा टैक्स क्रेडिट से अरबों डॉलर भी वापस लेता है, पर्यावरण अधिवक्ताओं ने ईवी कर क्रेडिट को वापस लेने पर चिंता जताई है।

    रिपब्लिकन्स ने भी किया बिल का विरोध

    यह विधेयक रात भर चले सत्र के बाद पारित हुआ और इस पैकेज को न केवल डेमोक्रेट्स बल्कि रिपब्लिकन पार्टी से भी विरोध का सामना करना पड़ा। विधेयक का विरोध करने वाले रिपब्लिकन उत्तरी कैरोलिना के सीनेटर थॉम टिलिस, मेन के सुसान कोलिन्स और केंटकी के रैंड पॉल थे।

    एलन मस्क ने भी किया विरोध

    यह विधेयक अब प्रतिनिधि सभा में वापस जाएगा, जहां डेमोक्रेट्स इसके रास्ते में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, साथ ही वे रिपब्लिकन भी इसमें बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, जो स्वास्थ्य देखभाल और खाद्य सहायता कार्यक्रमों में कटौती के विचार से झिझक रहे हैं। अरबपति एलन मस्क ने भी इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा था कि अगर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पारित हो जाता है तो वह एक नई पार्टी शुरू करेंगे।

    ये भी पढ़ें: 'सबसे अधिक सब्सिडी मिली है फिर भी...', मस्क पर अब क्यों बिफरे ट्रंप? बिजनेस को लेकर दे डाली चेतावनी