Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शपथ लेने के बाद जल्द भारत आएंगे ट्रंप! चीन को लेकर भी सामने आया बड़ा अपडेट; जानें क्या है पूरा मामला

    नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वाशिंगटन में होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस बीच खबर आई है कि डोनाल्ड ट्रंप इस वर्ष भारत की यात्रा कर सकते हैं। भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। यह यात्रा अप्रैल की शुरुआत या इस वर्ष के अंत में हो सकती है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप इस वर्ष भारत की यात्रा कर सकते हैं। इसे लेकर उन्होंने अपने सलाहकारों से बात की है। सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक स्तर की बातचीत तब शुरू हुई जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले महीने क्रिसमस के आसपास वाशिंगटन डीसी का दौरा किया था। वह बीजिंग के साथ संबंधों को गहरा करने के प्रयास के तहत चीन की भी यात्रा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। यह यात्रा अप्रैल की शुरुआत या इस वर्ष के अंत में हो सकती है। इस बात की भी संभावना है कि ट्रंप अगले कुछ महीनों में व्हाइट हाउस की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं।

    नीता और मुकेश अंबानी ने ट्रंप को दी बधाई

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने रविवार को डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों के गहरे होने की आशा व्यक्त की और व्हाइट हाउस में दूसरे कार्यकाल के लिए ट्रंप को शुभकामनाएं दीं।

    मुकेश अंबानी और नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वे ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य हैं। वह ट्रंप के कैबिनेट के नामित और निर्वाचित अधिकारियों सहित अन्य महत्वपूर्ण मेहमानों के साथ बैठेंगे। अंबानी उन चु¨नदा 100 लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने ट्रंप के साथ डिनर किया।

    ये गणमान्य भी मौजूद रहेंगे

    ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, फ‌र्स्ट लेडी जिल बाइडन और सेकेंड जेंटलमैन डग एम्हाफ के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जार्ज डब्ल्यू बुश और बिलक्विंटन के भाग लेने की उम्मीद है। दुनिया के तीन सबसे अमीर टेक उद्यमी एलन मस्क, ऐमेजोन के संस्थापक जेफ बेजोस, एपल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक और मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग समारोह में भाग लेंगे।

    अन्य बिग टेक अधिकारी जिनके उपस्थित होंने की बात कही जा रही है उनमें ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन, गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही शामिल हैं। ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक और ट्रंप टावर्स परियोजनाओं के लिए भारतीय भागीदार कल्पेश मेहता भी समारोह में शामिल होंगे।

    वाशिंगटन में निकालेंगे विजय रैली

    डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन डी.सी. में विजय रैली निकालेंगे। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली के दौरान की जाने वाली ट्रंप की टिप्पणियां उस स्वर का पूर्वावलोकन प्रस्तुत कर सकती हैं जिसे वह दूसरे कार्यकाल में अपनाने की योजना बना रहे हैं। हाल के सप्ताह में ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर कब्जा करने और कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने का विचार पेश कर विदेशी सहयोगियों को निराश किया है।

    समर्थकों में उत्साह

    वाशिंगटन डीसी पहुंचे ट्रंप के समर्थकों में गजब उत्साह नजर आ रहा था। शपथ ग्रहण समारोह से पहले होने वाले उद्घाटन कार्यक्रमों की झलक पाने के लिए समर्थक कड़कड़ाती ठंड की भी परवाह नहीं कर रहे थे। कई समर्थक ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में हुई आतिशबाजी का वीडियो बनाते दिखे। वे मेक अमेरिका ग्रेट अगेन टोपी पहने हुए थे। ट्रंप के समर्थक माइकल ने कहा कि वह अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति हैं। एक अन्य समर्थक डोंग जू ने कहा कि वह अर्थव्यवस्था में सुधार करेंगे और रोजगार देंगे।

    बाइडन राष्ट्रपति के रूप में अंतिम आधिकारिक यात्रा चा‌र्ल्सटन की करेंगेव्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस को चिह्नित करने के लिए चा‌र्ल्सटन दक्षिण कैरोलिना में राष्ट्रपति के रूप में अपनी आखिरी आधिकारिक यात्रा करेंगे। वह रायल मिशनरी बैपटिस्ट चर्च में सेवाओं में भाग लेंगे।

    यह भी पढ़ें: Trump Oath Ceremony: 100 फाइल तैयार, शपथ के तुरंत बाद लेंगे ऐतिहासिक फैसले; पढ़ें ट्रंप का 'Day-1' प्लान

    यह भी पढ़ें: 10 करोड़ की बुलेट प्रूफ बस, हाईटेक हेलीकॉप्टर... ट्रैवल के लिए किन साधनों का इस्तेमाल करते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?