Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 करोड़ की बुलेट प्रूफ बस, हाईटेक हेलीकॉप्टर... ट्रैवल के लिए किन साधनों का इस्तेमाल करते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?

    US President vehicles अमेरिकी राष्ट्रपति के पास यात्रा करने के लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं है एयर फोर्स वन और मरीन वन से लेकर कैडिलैक वन तक... आसमान से लेकर जमीन तक सब कुछ हाईटेक है। यही नहीं राष्ट्रपति के काफिले में ग्राउंड फोर्स वन भी शामिल है जो बख्तरबंद बस है और राष्ट्रपति के बेड़े का सबसे नया वाहन है। आइए इनके बारे में जानते हैं....

    By Mahen Khanna Edited By: Mahen Khanna Updated: Sun, 19 Jan 2025 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    US President vehicles अमेरिकी राष्ट्रपति के वाहनों के बारे में जानें। (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US President vehicles अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल यानी 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह काफी रॉयल होने वाला है। इसके लिए उन्होंने कई देशों के प्रमुख समेत कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हो जाएगी। यही नहीं, ट्रंप जब भी किसी यात्रा पर जाएंगे तब भी वो हाईटेक वाहनों का इस्तेमाल करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के वाहनों की सूची में एक से बढ़कर एक बख्तरबंद गाड़ियां और जहाज हैं। 

    अमेरिकी राष्ट्रपति के पास यात्रा करने के लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं है, एयर फोर्स वन और मरीन वन से लेकर कैडिलैक वन तक... आसमान से लेकर जमीन तक सब कुछ हाईटेक है।

    यही नहीं, राष्ट्रपति के काफिले में 'ग्राउंड फोर्स वन' भी शामिल है, जो बख्तरबंद बस है और राष्ट्रपति के बेड़े का सबसे नया वाहन है। आइए इनके बारे में जानते हैं....

    क्यों खास है 'ग्राउंड फोर्स वन'?

    • ग्राउंड फोर्स वन 45 फुट लम्बी बुलेट प्रूफ बस है जिसे विशेष रूप से सीक्रेट सर्विस द्वारा डिजाइन किया गया है।
    • "कैडिलैक वन" कार की तरह ही अमेरिकी राष्ट्रपति की ग्राउंड फोर्स वन भी जेट ब्लैक रंग की होती है। 
    • सीक्रेट सर्विस ने ग्राउंड फोर्स वन को टेनेसी स्थित कंपनी हेमफिल ब्रदर्स कोच से लगभग 10 करोड़ में खरीदा है।
    • इस बस में सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियां बरती गई हैं, जिनमें टायर न फटें इसकी सुरक्षा, बख्तरबंद बाहरी हिस्सा और भारी रूप से मजबूत शीशे शामिल हैं।
    • ग्राउंड फोर्स वन में अग्नि शमन प्रणाली, रासायनिक हमले की स्थिति में सांस लेने योग्य हवा उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन टैंक और घायल होने की स्थिति में राष्ट्रपति के लिए ब्लड की अतिरिक्त आपूर्ति भी उपलब्ध है।
    • सुरक्षा सुविधाओं के अतिरिक्त, बस में फोन, टेलीविजन, रेडियो और इंटरनेट सहित कार्यालय उपकरणों का पूरा सेट उपलब्ध है।
    • चूंकि बस के आगे वाली खिड़की को छोड़कर बाकी सभी खिड़कियों पर गहरा रंग चढ़ा हुआ है, इसलिए भीड़ की ओर हाथ हिलाने के लिए राष्ट्रपति को ड्राइवर के बगल में खड़ा होना पड़ता है।
    • बस से परिवहन व्यवस्था भी आसान हो जाती है, क्योंकि राष्ट्रपति एयर फोर्स वन से ग्राउंड फोर्स वन तक तुरंत जा सकते हैं।

    बता दें कि ग्राउंड फोर्स वन की खरीद से पहले सीक्रेट सर्विस हर बार जब राष्ट्रपति को जरूरत होती थी, एक नई बस किराए पर लेती थी और फिर उस बस को कवच प्लेटिंग और अन्य सुरक्षा सुविधाओं से मॉडिफाई करती थी। 

    'मरीन वन' बनाता है हवाई यात्रा सुरक्षित

    अमेरिकी राष्ट्रपति जब भी कोई सीक्रेट मीटिंग या खास यात्रा के लिए जाते हैं, तो वो मरीन वन हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। मरीन वन अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए उपयोग होने वाला अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर है।

    क्या है 'मरीन वन' का इतिहास

    • अमेरिकी सेना ने 1940 के दशक में ही हेलिकॉप्टर अपना लिए थे, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के चलते सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपतियों को उनमें उड़ान भरने से रोक दिया था। हालांकि, अगले दशक में यह नीति बदल गई क्योंकि शीत युद्ध के बीच परमाणु हमलों के डर के चलते आपातकालीन निकासी के लिए इसका इस्तेमाल जरूरी था।

    • इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने बेल एच-13जे पर समझौता किया, जो थोड़ा धीमा और छोटा हेलीकॉप्टर था। इसमें केवल एक पायलट और दो यात्री बैठ सकते थे, लेकिन यह अपने सुरक्षा रिकॉर्ड के लिए जाना जाता था। 
    • 'ऑपरेशन अलर्ट' के रूप में जाने जाने वाले एक परीक्षण में ड्वाइट डी. आइजनहावर 12 जुलाई 1957 को हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने वाले पहले राष्ट्रपति बने थे। बेल एच-13जे को अमेरिकी वायु सेना के पायलट ने उड़ाया था, इसमें एक सीक्रेट सर्विस एजेंट भी सवार था।
    • इसके बाद हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल राष्ट्रपति की यात्रा में कम हो गया। इसे जल्द ही बड़े मॉडलों द्वारा बदल दिया गया।  

    सबसे सुरक्षित हवाई जहाज 'एयरफोर्स वन' 

    अमेरिकी राष्ट्रपति की हवाई यात्रा के लिए 'एयरफोर्स वन' का भी उपयोग किया जाता है। इस हवाई जहाज को दुनिया का सबसे सुरक्षित हवाईजहाज माना जाता रहा है। इस विमान में कई खूबियां मौजूद हैं, जो इसको बेहद खास बनाती हैं।

    इस हवाई जहाज को 'फ्लाइंग कैसल' और 'फ्लाइंग व्हाइट हाउस' के नाम से भी जाना जाता है।

    अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के लिए उपयोग किया जाने वाला विमान 'एयर फोर्स वन' सबसे खास और सबसे अलग माना जाता रहा है।

    इस विमान के अंदर कई प्रकार की विशेष सुविधाएं मौजूद हैं। विमान के भीतर ही एक कॉन्फ्रेंस रूम, बेडरूम और कई ऑफिस मौजूद हैं। विमान के अंदर रसोई घर भी है, जिसका प्रयोग अमेरिकी राष्ट्रपति और विमान में सवार अन्य अधिकारियों के लिए खाना बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।