Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Oath Ceremony: 100 फाइल तैयार, शपथ के तुरंत बाद लेंगे ऐतिहासिक फैसले; पढ़ें ट्रंप का 'Day-1' प्लान

    अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (20 जनवरी) को राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही 100 से ज्यादा अहम फैसले ले सकते हैं। एनबीसी न्यूज से बातचीत करते हुए ट्रंप ने बताया कि सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद वे कई आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन यह रिकॉर्ड नंबर मैं फैसले लिए जाएंगे।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sun, 19 Jan 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Trump Oath Ceremony। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार (20 जनवरी) को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उम्मीद जताई जा रही है राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ट्रंप कई अहम फैसले लेने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी टीम ने कामों की लंबी लिस्ट बना रखी है। सत्ता संभालने के तुरंत बाद वह ऐसी कम से कम 100 फाइलों पर हस्ताक्षर करेंगे।  जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति की शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप व्हाइट हाउस में दाखिल होंगे और अधिकारियों से मीटिंग करेंगे।

    मैं राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद कई अहम फैसले लूंगा: ट्रंप

    एनबीसी न्यूज से बातचीत करते हुए ट्रंप ने बताया कि सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद वे कई आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, यह अभी निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन यह रिकॉर्ड नंबर मैं फैसले लिए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या यह 100 से अधिक होगा, इसपर ट्रंप ने कहा, "कम से कम इतना तो हो सकता है।" ट्रंप ने आगे बताया कि  बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों का निष्कासन बहुत जल्दी शुरू होगा।

    इन मुद्दों पर जल्द फैसला ले सकती है ट्रंप प्रशासन

    उनके करीबी सहयोगी स्टीफन मिलर ने एक समाचार चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी सीमा को सील करने, बड़े पैमाने पर निर्वासन, महिलाओं के खेल में ट्रांसजेंडर लोगों को रोकना, ऊर्जा अन्वेषण पर प्रतिबंध हटाना और सरकारी दक्षता में सुधार करने जैसे विषय पर ट्रंप जल्द ही फैसले लेंगे। आशंका जताई जा रही है कि बाइडन प्रशासन में लिए गए कुछ फैसलों को भी ट्रंप बदल सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: 10 करोड़ की बुलेट प्रूफ बस, हाईटैक हेलीकॉप्टर... ट्रैवल के लिए किन साधनों का इस्तेमाल करते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?