Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति पद के लिए महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेंगे डोनाल्ड ट्रंप, इन 3 महिलाओं को मिलेगा टिकट

    2024 United States Presidential Election अमेरिका में होने वाले 2024 राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Trump) पूरी तैयारी में जुट गए है। इस बार ट्रंप उपराष्ट्रपति पद के लिए एक महिला उम्मीदवार को शामिल कर सकते है। इसके लिए तीन महिला उम्मीदवार को टिकट मिल सकता हैजिसमें मार्जोरी टेलर ग्रीन एलिस स्टेफनिक और क्रिस्टी नोएम का नाम शामिल है।पहले दो डोनाल्ड ट्रम्प के मुखर समर्थक रहे हैं।

    By Nidhi AvinashEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 16 Jul 2023 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    उपराष्ट्रपति पद के लिए महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारेंगे डोनाल्ड ट्रंप, इन 3 महिलाओं को मिलेगा टिकट

    वाशिंगटन, एजेंसी। अगले साल यानी 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने है। इसको लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पूरी तैयारी में जुट गए हैं।

    वहीं, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर वह 2024 के रिपब्लिकन नामांकन में उतरते हैं तो वह उपराष्ट्रपति पद के लिए एक महिला उम्मीदवार को अपने साथी के रूप में शामिल करेंगे। बता दें, डोनाल्ड ट्रम्प का अपने पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ मतभेद रहा है। दोनों कई बार एक-दूसरे पर मौखिक हमले कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 3 महिलाओं को मिल सकता है टिकट

    एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प का चुनाव अभियान काफी तेजी से चल रहा है। पूर्व राष्ट्रपति के साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए तीन महिला उम्मीदवार को टिकट मिल सकता है, जिसमें मार्जोरी टेलर ग्रीन, एलिस स्टेफनिक और क्रिस्टी नोएम का नाम शामिल है।

    जानकारी के लिए बता दें, पहले दो डोनाल्ड ट्रम्प के मुखर समर्थक रहे हैं और उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के दोनों महाभियोगों को हटाने का प्रयास करते हुए सदन में कड़े कदम भी उठाए थे। इस बीच, साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम को 2019 से गवर्नर के रूप में उनके प्रशासनिक अनुभव के कारण आम मतदाताओं के लिए सबसे आकर्षक माना जा रहा है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महिला साथी क्यों चुना?

    डोनाल्ड ट्रम्प का लक्ष्य महिला रनिंग-मेट चुनकर अनिर्णीत युवा महिला मतदाताओं के बीच अपनी अपील में सुधार करना है। 2020 में, उन्होंने महिला मतदाताओं के बीच खराब प्रदर्शन किया था। इस बार महिला मतदाताओं के बीच उनका समर्थन पिछले साल के 39 प्रतिशत के मुकाबले 44 प्रतिशत बना हुआ है। वह जो बाइडेन से आगे बने हुए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक महिला रनिंग-मेट युवा महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा सकती है।