Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हेलीकॉप्टर और विमान की टक्कर के बाद भड़के ट्रंप, ओबामा व बाइडन को ठहराया दोषी; कहा- उनकी नीतियों से हुआ हादसा

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:55 PM (IST)

    अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर एक यात्री विमान से जा टकराया। हादसे में कुल 67 लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हेलीकॉप्टर क्रू और एटीसी की कार्रवाई पर उठाए। इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडन की नीतियों को हादसे का जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी है।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन और बराक ओबामा। ( फाइल फोटो )

    एजेंसी, जेएनएन, नई दिल्ली। अमेरिका में भीषण विमान हादसे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और बराक ओबामा पर निशाना साधा। उन्होंने दोनों के शासन के दौरान अपनाई गईं विविधता नीतियों में हवाई सुरक्षा मानकों से समझौता करने का आरोप लगाया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि मैंने सुरक्षा को पहले देखा। मगर बाइडन, ओबामा और डमोक्रेट्स ने नीति को पहले रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम सही नहीं

    ट्रंप ने हेलीकॉप्टर पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भूमिका पर सवाल दागे। बाइडन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दुर्घटना की प्रतिक्रिया में राजनीति को शामिल किया है। ट्रंप ने कहा कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को सही तरीके से नहीं बनाया गया है।

    उन्होंने सिस्टम को नया रूप देने में बहुत पैसा खर्च किया। यह खर्च एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए नया सिस्टम खरीदने पर जितना पैसा खर्च होता, उससे कहीं अधिक किया गया है। इसमें नया कम्प्यूटरीकृत सिस्टम तैयार हो जाता। कुछ कंपनियां हैं जो बहुत अच्छा काम करती हैं। मगर उन्होंने उन कंपनियों का इस्तेमाल नहीं किया।

    पूर्व परिवहन सचिव भी निशाने पर

    डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व परिवहन सचिव पीट बटिगिएग पर भी हमला बोला। ट्रंप का आरोप है कि पीट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल के पदों पर विकलांग और मनोवैज्ञानिक समस्याओं वाले अयोग्य व्यक्तियों को काम पर रखा। ट्रम्प ने उनकी योग्यता पर भी संदेह व्यक्त किया।

    ट्रंप ने गुरुवार को पूर्व वरिष्ठ विमानन अधिकारी क्रिस रोशेल्यू को संघीय विमानन प्रशासन (FAA) प्रशासक के कार्यवाहक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है। क्रिस के पास वायुसेना का अनुभव है। उन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक एफएए में भी किया।

    कब और कहां हुई दुर्घटना?

    अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 ने विचिता से स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम 6:18 बजे उड़ान भरी। रात 8:47 बजे रीगन हवाई अड्डे के रनवे 33 पर उतरने से कुछ मिनट पहले विमान की अमेरिकी सेना के सिकोरस्काई यूएच-60 ब्लैक हाक हेलीकॉप्टर से पोटोमैक नदी के ऊपर हवा में टक्कर हो गई। दोनों विमान जमी हुई नदी में गिर गए और इनका मलबा करीब एक मील क्षेत्रफल में फैल गया।

    प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था हेलीकॉप्टर

    प्रशिक्षण उड़ान पर निकले हेलीकॉप्टर में सेना के तीन सदस्य थे। हादसे से 30 सेकेंड पहले एटीसी ने हेलीकॉप्टर से सीआरजे विमान दिखने का सवाल पूछा। कुछ पलों बाद एटीसी ने दूसरी काल करके हेलीकॉप्टर से कहा कि वो विमान के पीछे से निकल जाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला और कुछ सेकेंड बाद दोनों में टक्कर हो गई। विमान के ट्रांसपांडर ने रनवे से 2,400 फीट पहले पोटोमैक नदी के ऊपर बीच में पहुंचने पर ट्रांसमिशन बंद कर दिया।

    इस सदी की प्रमुख अमेरिकी विमान दुर्घटनाएं

    • 12 फरवरी 2009: न्यूयार्क में बफेलो के पास कोलगन एयर का बाम्बार्डियर डीएचसी-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार चार क्रू सदस्यों और 45 यात्रियों के साथ जमीन पर खड़े एक व्यक्ति समेत 50 लोगों की मौत हो गई।
    • 27 अगस्त 2006: केंटुकी के लेक्सिंगटन से उड़ान भरते समय गलत रनवे में पहुंचने के बाद कामएयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दो क्रू सदस्यों समेत 49 की मौत हो गई थी।
    • 12 नवंबर 2001: अमेरिकन एयरलाइंस का विमान टेकऑफ के तुरंत बाद न्यूयार्क के बेल्ले हार्बर रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें विमान में सवार सभी 260 लोगों की मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: 'कभी शादी मत करना...', पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में भारत सरकार से की ये मांग

    यह भी पढ़ें: कोर्ट में चल रही थी संभल हिंसा मामले की सुनवाई, पर्सनल लैपटॉप लेकर पहुंच गया शख्स, जज ने कहा- आइंदा न हो ऐसी…