Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कभी शादी मत करना...', पत्नी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में भारत सरकार से की ये मांग

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 10:00 PM (IST)

    पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर इंदौर के भी एक युवक ने जान दे दी। युवक पेशे से फोटोग्राफर था और उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाय ...और पढ़ें

    Hero Image
    दहेज प्रतिषेध अधिनियम में बदलाव की मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक फोटोग्राफर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और तीन रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर फोटोग्राफर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

    बता दें कि 28 वर्षीय नितिन पाडियार ने 20 जनवरी को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने सरकार से दहेज प्रतिषेध अधिनियम में बदलाव की मांग की थी।

    पुलिस कर रही जांच

    नितिन ने सुसाइड नोट में लिखा था कि दहेज प्रतिषेध अधिनियम में बदलाव किया जाए, क्योंकि महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं। मामले में जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की पत्नी और सास और दो साली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि नितिन की पत्नी और उसका परिवार राजस्थान का रहने वाला है और उन्होंने वहां दहेज उत्पीड़न का केस दाखिल किया हुआ है। आरोप है कि नितिन पर केस खत्म करने के लिए पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा था।

    शादी ना करने की अपील

    नितिन ने अपने सुसाइट नोट में लिखा था, 'मैं नितिन पाडियार, भारत सरकार से कानून में बदलाव करने का निवेदन करता हूं, क्योंकि महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं। अगर ऐसा नहीं होगा, तो कई पुरुष और उनके परिवार हर रोज तबाह होंगे।'

    नितिन ने आगे लिखा था, 'मैं भारत के युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे शादी न करें। अगर करें भी, तो पहले एक समझौता कर लें। अगर आपको लगता है कि मुझे बुली किया गया है, तो मेरे लिए न्याय की मांग करें, नहीं तो अपनी बारी का इंतजार करें।'

    हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।

    केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home

    डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416

    मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: तीन दिन की शादी... तीन महीने की जेल, दहेज का ये मामला आपको कर देगा हैरान