Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव से पहले बम धमाके से हिल गया कोलंबिया, एअरबेस के पास ब्लास्ट से 5 की मौत और 36 घायल

    कोलंबिया के कैली शहर में एक व्यस्त सड़क पर बम विस्फोट हुआ जिसमें पाँच लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। यह विस्फोट शहर के उत्तरी क्षेत्र में स्थित मार्को फिदेल सुआरेज़ मिलिट्री एविएशन स्कूल के पास हुआ। कैली के मेयर ने पाँच लोगों की मौत की पुष्टि की और 36 लोगों के घायल होने की जानकारी दी। क्षेत्रीय गवर्नर ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है।

    By Abhinav Tripathi Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:25 AM (IST)
    Hero Image
    कोलंबनिया में एअरबेस के पास ब्लास्ट से 5 की मौत और 36 घायल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कोलंबिया ये बड़ी खबर सामने आई है। कोलंबिया के कैली शहर की एक व्यस्त सड़क पर एक वाहन में हुए बम विस्फोट में पाँच लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

    अभी तक की जानकारी के अनुसार, बम शहर के उत्तर में स्थित मार्को फिदेल सुआरेज़ मिलिट्री एविएशन स्कूल को निशाना बनाकर फेंका गया था। बताया जा रहा है कि देश में अगले साल चुनाव होने को हैं। ऐसे में चुनाव से पहले राष्ट्र में शांति स्थापित शांति प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए एक बड़ी चुनौती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एअरबेस के पास हुआ ब्लास्ट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक 65 साल के प्रत्यक्षदर्शी हेक्टर फैबियो बोलानोस ने बताया कि एअरबेस के पास किसी चीज के फटने की तेज आवाज आई। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग घायल हुए हैं। बेस के सामने कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ब्लास्ट के बाद कई इमारतों और एक स्कूल को खाली करा लिया गया।

    ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत

    कैली के मेयर एलेजांद्रो एडर ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस ब्लास्ट में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस हादसे में 36 लोग घायल हुए हैं।

    उन्होंने शहर में बड़े ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। इस दौरान उन्होंने एलान करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध ट्रक के बारे में जानकारी देने वाले को 10,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

    आम नागरिकों भी हो सकते हैं मृतकों में शामिल

    बता दें कि 40 वर्षीय प्रत्यक्षदर्शी एलेक्सिस अतीज़ाबल ने संकेत दिया कि मृतकों में आम नागरिक भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "रास्ते से गुज़र रहे लोगों की भी मौतें हुईं।"

    हमले की जिम्मेदारी किसने ली?

    घटना के बाद यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था। हालांकि लेकिन क्षेत्रीय गवर्नर डिलियन फ्रांसिस्का टोरो ने इसे आतंकवादी हमला बताया। उन्होंने कहा, "आतंकवाद हमें हरा नहीं पाएगा।" (अलग-अलग समाचार एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: अब क्या करेंगे ट्रंप... अमेरिका में अवैध प्रवासियों की संख्या 1.4 करोड़ के पार पहुंची, भारतीयों की भी बड़ी संख्या

    यह भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन के सैन्य और ऊर्जा ठिकानों पर किए भीषण हमले, 574 ड्रोन और 40 मिसाइलों से अटैक में एक मरा