Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस ने यूक्रेन के सैन्य और ऊर्जा ठिकानों पर किए भीषण हमले, 574 ड्रोन और 40 मिसाइलों से अटैक में एक मरा

    रूस ने बुधवार-गुरुवार रात फिर से यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में यूक्रेन पर 574 ड्रोन और 40 मिसाइल दागे गए। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 22 घायल हुए हैं। रूस ने इन हमलों में यूक्रेन के सैन्य और ऊर्जा ठिकानों के साथ ही एक अमेरिकी इलेक्ट्रानिक कंपनी के कारखाने को निशाना बनाया है।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    रूस ने यूक्रेन के सैन्य और ऊर्जा ठिकानों पर किए भीषण हमले (फाइल फोटो)

     रॉयटर, कीव। रूस ने बुधवार-गुरुवार रात फिर से यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में यूक्रेन पर 574 ड्रोन और 40 मिसाइल दागे गए। इन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 22 घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    574 ड्रोन और 40 मिसाइलों से हमले में एक मरा

    रूस ने इन हमलों में यूक्रेन के सैन्य और ऊर्जा ठिकानों के साथ ही एक अमेरिकी इलेक्ट्रानिक कंपनी के कारखाने को निशाना बनाया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वार्ता की टेबिल पर लाने में अमेरिका मदद करे।

    रूस का बड़ा हमला यूक्रेन के लवीव शहर पर हुआ। हमले में 26 घरों को भारी नुकसान हुआ है, उनमें रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन घायल हुए हैं।

    यूक्रेन के एक बड़े गैस ठिकाने को भी निशाना बनाया गया

    इसी प्रकार से निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में हुए हमले में कई व्यापारिक ठिकाने, आवास और गैस पाइपलाइन को नुकसान हुआ है। पश्चिम यूक्रेन के एक बड़े गैस ठिकाने को भी निशाना बनाया गया है, उसमें ठंडक के मौसम के लिए गैस का भंडारण किया जा रहा था।

    रूस ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं लेकिन यूक्रेन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शांति प्रयासों को कमजोर करने में लगा है।

    कारखानों और ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया

    मॉस्को में रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने यूक्रेन के सैन्य ढांचे, सेना का सामान बनाने वाले कारखानों और ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया है। इन सभी के रणनीतिक कारण हैं।

    तेल भंडार को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया

    इसके अतिरिक्त जमीनी लड़ाई में पूर्वी यूक्रेन के कई सीमावर्ती गांव भी रूस के कब्जे में आ गए हैं। जबकि यूक्रेन ने कहा है कि ताजा हमलों में उसने रूस की एक आयल रिफायनरी, ड्रोन के भंडारण वाले स्थान और तेल भंडार को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया है।