ट्रंप के लिए बाइडन ऑफिस के दराज में छोड़ सकते हैं पत्र, जानिए क्या है ये परंपरा; किसने की थी शुरू
20 जनवरी को जो बाइडन व्हाइट हाउस से विदा लेंगे। इसी दिन डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मगर सबकी नजर एक खास परंपरा पर टिकी है। अमेरिका में मौजूदा राष्ट्रपति आने वाले अपने उत्तराधिकारी के लिए पत्र छोड़कर जाते हैं। माना जा रहा है कि जो बाइडन भी डोनाल्ड ट्रंप के लिए ओवल ऑफिस में पत्र छोड़कर जा सकते हैं।
एपी, वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। इसी दिन निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस से विदा होंगे। यह माना जा रहा है कि वह व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अपने उत्तराधिकारी ट्रंप के लिए राष्ट्रपति कार्यालय ओवल ऑफिस में एक पत्र छोड़ सकते हैं।
1989 में रोनाल्ड रीगन ने शुरू की थी परंपरा
वैसे अमेरिका में यह एक परंपरा है, जिसकी शुरुआत 1989 में रोनाल्ड रीगन ने की थी। उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने उत्तराधिकारी जार्ज एच डब्ल्यू बुश को बधाई देने के लिए एक नोट लिखा था और उसे ओवल ऑफिस की मेज की दराज में छोड़ा था। बुश ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया था और बिल क्लिंटन के लिए पत्र छोड़ा था।
ट्रंप ने भी बाइडन के लिए छोड़ा था पत्र
बाद में क्लिंटन ने बुश के बेटे जार्ज डब्ल्यू बुश के लिए यही काम किया था। फिर बुश ने बराक ओबामा के लिए इसी परंपरा का निर्वहन किया था। इसके बाद ओबामा ने ट्रंप के लिए ऐसा ही पत्र ओवल ऑफिस में छोड़ा था। 2021 में ट्रंप ने बाइडन को पत्र लिखकर इस परंपरा को जारी रखा था। अब दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे ट्रंप को इस पत्र का इंतजार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।