ट्रंप के आते ही कई राजनयिकों ने छोड़े पद, व्हाइट हाउस से हटाई गई पूर्व जनरल मार्क मिली की फोटो
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली है। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कई बड़े एलान किए। इस बीच व्हाइट हाउस से पूर्व अमेरिकी जनरल मार्क मिली की फोटो हटा दी गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रंप मिली को पसंद नहीं करते हैं। उधर अमेरिका विदेश विभाग में तैनात राजनयिकों ने बड़ी संख्या में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश विभाग में शीर्ष पदों पर कार्यरत वरिष्ठ राजनयिकों ने ट्रंप प्रशासन की इच्छा के तहत अपने पद छोड़ दिए हैं। अब ट्रंप प्रशासन उन पदों पर अपने लोगों को नियुक्त करने की योजना बना रहा है।
यह जानकारी वर्तमान और निवर्तमान अमेरिकी अधिकारियों से मिली है। राष्ट्रपति चुनाव के बाद विभाग के वरिष्ठ पदों पर कार्मिक परिवर्तन असामान्य नहीं है, जैसा कि सभी संघीय एजेंसियों में होता है।
ऐसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों को राजनीतिक नियुक्तियों की तरह नए प्रशासन के कार्यभार संभालने से पहले त्यागपत्र देना आवश्यक होता है। उनमें से कुछ इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया गया, जिससे अधिकारी कम से कम अस्थायी रूप से अपने पदों पर बने रहेंगे, जब तक कि नया राष्ट्रपति अपनी टीम नामित नहीं कर देता।
इन परिवर्तनों के बारे में जानकारी रखने वाले तीन वर्तमान और पूर्व अधिकारियों के अनुसार, फिर से नियुक्त किए जाने वाले अधिकारियों में राजनीतिक मामलों के कार्यवाहक विदेश उप मंत्री जान बास शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी, जिनकी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कोने-कोने से पहुंचे समर्थक
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कोने-कोने से उनके समर्थक पहुंचे। न्यूयार्क, वाशिंगटन, उत्तरी कैरोलिना, दक्षिणी कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी, न्यू कैसल के अलावा यूरोप और चीन से भी उनके चाहने वाले यूएस कैपिटल आए। लंबे वक्त से ट्रंप के समर्थकों के साथ ही उनकी रैली में शामिल लोग मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) हैट पहनकर समारोह में पहुंचे।
अमेरिका को फिर से महान बनाने के उनके वादे पर भरोसा रखने वाले तमाम लोग उन्हें सामने से बोलते देखने के लिए भी जुटे। इनमें से कई राजनीति में दिलचस्पी नहीं रखते थे, लेकिन वे इतिहास बनते देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहते थे। जबकि कुछ लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन भी करते दिखे।
पेंटागन ने पूर्व अमेरिकी जनरल मार्क मिली का चित्र हटाया
पेंटागन ने सोमवार को सेवानिवृत्त सेना जनरल और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष मार्क मिली का चित्र हटा दिया, रॉयटर्स के दो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण के दो घंटे के भीतर उठाया गया। जानकारी के मुताबिक ट्रंप को मिली से गहरी नाराजगी थी और उन्होंने एक बार उन्हें धीमी गति से चलने वाला और सोचने वाला मूर्ख कहा था।
भारतीय समुदाय ने ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी
अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के संगठन इंडियास्पोरा ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। इंडियास्पोरा ने भारतीय अमेरिकी समुदाय की राजनीति में बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला। कहा कि समुदाय गैर-पक्षपाती राजनीतिक भागीदारी पर अपना ध्यान देता है और अमेरिकी राजनीति में अनिवासी भारतीयों के बढ़ते प्रभाव से प्रसन्न है।
संगठन ने राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान प्रशासन में प्रमुख अनिवासी भारतीयों की नियुक्तियों की सराहना की। इनमें हरमीत कौर ढिल्लों को न्याय विभाग में सहायक अटार्नी जनरल और विवेक रामास्वामी को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख बनाना शामिल है।
काश पटेल को एफबीआई का निदेशक नामित किया गया है। डॉ. जय भट्टाचार्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान का निदेशक और श्रीराम कृष्णन को वरिष्ठ एआई सलाहकार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी, अमेरिका फर्स्ट और थर्ड जेंडर खत्म... शपथ लेते ही ट्रंप ने लिए बड़े फैसले
यह भी पढ़ें: शपथ लेते ही ट्रंप ने की इमरजेंसी की घोषणा, क्या है ड्रिल बेबी ड्रिल, कैसे SLB कंपनी को होगा फायदा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।